ICC Rankings में हुआ बड़ा उलटफेर, ऋतुराज ने सूर्या को दिया बड़ा झटका तो शुभमन गिल से कुछ ही कदम दूर है रोहित-विराट
Published - 06 Dec 2023, 05:43 AM

Table of Contents
ICC Ranking: क्रिकेट टीम दुनिया में अगर कोई टीम अपनी बल्लेबाजी की वजह से जानी जाती है तो वो भारतीय क्रिकेट टीम है. भारत द्वारा आधिकारिक रुप से क्रिकेट से खेले जाने की शुरुआत के बाद हर दशक में भारत के पास कोई न कोई ऐसा बल्लेबाज रहा है जिसने विश्व क्रिकेट पर राज किया है. मौजूदा दौर में भी भारतीय बल्लेबाज विश्व क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं. इसका गवाह आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) है जिसमें भारतीय बल्लेबाजों का हर फॉर्मट में दबदबा है.
ICC की वनडे रैंकिंग
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Shubman-Gill-8.jpg)
आईसीसी (ICC Rankings) की वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा है. टॉप 10 में भारत के टॉप 3 बल्लेबाज शामिल हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने विश्व कप 2023 में बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन रैंकिंग हासिल की थी और तभी से वे पहले स्थान पर काबिज हैं. विश्व कप में रिकॉर्ड 765 रन बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं जबकि विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खौफ पैदा करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चौथे स्थान पर है.
आईसीसी की टेस्ट रैेंकिंग
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/287140423_994768427854147_4423400807887214277_n.png)
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग (ICC Rankings) भारतीय बल्लेबाजी के लिए थोड़ा हैरान करने वाला है क्योंकि टॉप 10 में ऐसा भारतीय बल्लेबाज है जिसके बारे में कम से कम टेस्ट की टॉप 10 में होना कोई फैन सोच तो सकता है लेकिन सिर्फ वही हो इससे हैरानी जरुर होगी. जी हां...आईसीसी के टॉप 10 बल्लेबाजों में सिर्फ भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा शामिल हैं. उनकी रैंकिंग 10 वीं है.
आईसीसी की टी 20 रैंकिंग
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Suryakumar-Yadav-1-4.jpg)
आईसीसी की टी 20 रैंकिंग (ICC Rankings) में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लंबे समय से नंबर वन पर काबिज हैं. इस फॉर्मेट में उनकी जो फॉर्म और रेटिंग है उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि अभी और लंबा समय नंबर वन रैंकिंग पर गुजारेंगे. सूर्या की रेटिंग 881 है जबकि दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं जिनकी रेटिंग 787 है. बता देंं कि रिजवान को हटाकर ही सूर्या ने नंबर वन टी 20 बल्लेबाज का ताज हासिल किया था. सूर्या के अलावा टॉप 10 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में शतक जड़ने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) हैं. वे 7 वें स्थान पर हैं.
Indian batters in Top 10 ICC ranking:
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 5, 2023
Shubman Gill - No 1 in ODI.
Suryakumar Yadav - No 1 in T20I.
Virat Kohli - No 3 in ODI.
Rohit Sharma - No 4 in ODI.
Ruturaj Gaikwad - No 7 in T20I.
Rohit Sharma - No 10 in Tests. pic.twitter.com/Kv9jLUzfkK
ये भी पढ़ें- ‘कुलचा’ के लिए बजी खतरे की घंटी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह खाने आ रहा ‘जादूगर’ गेंदबाज
Tagged:
Ruturaj Gaikwad shubman gill Virat Kohli Suryakumar Yadav Rohit Sharma icc