IND vs ENG तीसरे टेस्ट से पहले भारत को तगड़ा झटका, 15 हजार रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने अचानक लिया संन्यास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG तीसरे टेस्ट से पहले भारत को तगड़ा झटका, 15 हजार रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने अचानक लिया संन्यास

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसका तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को कई झटके लगे हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के सीरीज से बाहर हो जाने के बाद केएल राहुल तीसरे मैच (IND vs ENG) से रुलड आउट हो गए हैं। अभी टीम मैनेजमेंट और फैंस इस हार से जूझ ही रहे थे कि अब भारत के सिर पर एक और गाज गिर पड़ी है। टीम इंडिया के 15 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

IND vs ENG: भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले बाएं हाथ के बलेलबाज़ सौरभ तिवारी ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने 16 फरवरी को जमशेदपुर में झारखंड और राजस्थान के बीच रणजी ट्रॉफी लीग के आखिरी मैच के बाद अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है। हालांकि, उनके संन्यास के पीछे का इरादा काफी नेक है। उनका कहना है कि डोमेस्टिक क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों के लिए जगह खाली होनी चाहिए। इसलिए वह अपने क्रिकेट करियर का अंत करना चाहते हैं। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

इस वजह से लिया संन्यास

publive-image

ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से मिली खबर के मुताबिक सौरभ तिवारी ने इस वजह से संन्यास लिया है क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय टीम और आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था। इसलिए उन्होंने अपने पेशेवर क्रिकेट से रिटायरमेंट घोषित कर दी है। सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) ने बताया, 

‘‘इस यात्रा को अलविदा कहना थोड़ा मुश्किल है जो मैंने अपनी स्कूली शिक्षा से पहले शुरू की थी. लेकिन मेरा मानना है कि यह इसके लिए सही समय है. मुझे लगता है कि अगर आप राष्ट्रीय टीम और आईपीएल में नहीं खेल रहे हो तो फिर राज्य की टीम में किसी युवा खिलाड़ी के लिए जगह खाली करना सही होगा. हमारी टेस्ट टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है और इसलिए मैंने यह फैसला किया.’’

17 साल तक किया है इस टीम का प्रतिनिधत्व

Saurabh Tiwary

सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) ने 17 साल तक झारखंड टीम का प्रतिनिधत्व किया है। हालांकि, भारत के लिए वह तीन ही एकदिवसीय मैच खेल सके हैं। इस दौरान वह 49 रन ही बना सके हैं। इसके अलावा सौरभ तिवारी ने 115 फर्स्ट क्लास मैच में 47.51 की औसत से 8030 रन बनाए हैं। इसमें 22 शतक और 34 अर्धशतक भी शामिल है। आईपीएल के 93 मैच में उनके नाम 1494 रन दर्ज हैं। 181 टी20 मैच में सौरभ तिवारी 3454 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

indian cricket team Ind vs Eng Saurabh Tiwary IND vs ENG 2024