3 बैकअप सलामी बल्लेबाज जिन्हें टी20 विश्व कप 2021 से पहले जरुर आजमाना चाहिए

Published - 11 Sep 2020, 12:04 PM

खिलाड़ी

जब से भारतीय टीम का विश्व कप 2019 जीतने का सपना टूटा है. उसके बाद से सभी की नजरें टी20 विश्व कप 2020 पर टिकी हुई थी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस टी20 विश्व कप 2020 को आईसीसी ने एक साल के लिए आगे बढ़ा दी है.

आईसीसी का टी20 विश्व कप अब 2021 में खेला जायेगा. ये टूर्नामेंट अब भारत में होने वाला है. जिसके लिए अभी से सभी टीमों को अपनी तैयारी शुरू करनी चाहिए. भारतीय टीम को भी अब इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को बढ़ा देना चाहिए. जिससे वो खिताब को जीत सके.

आज हम आपको उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारें में बताएँगे. जिन्हें बैकअप सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम को आजमाना चाहिए. इन खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने के लिए आईपीएल एक बड़ा मौका भी हो सकता है. जिसका फायदा ये खिलाड़ी जरुर उठाना चाहेंगे.

1. पृथ्वी शॉ

5 IPL cricketers who turned out cheaper than Monu Goyat

आक्रामक युवा बल्लेबाजों की बात होती है तो सबसे पहले पृथ्वी शॉ का जिक्र आता है. इस खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से ये बता दिया है की वो भविष्य के सुपरस्टार साबित होने वाले हैं. पृथ्वी शॉ में बड़े खिलाड़ी बनने की झलक नजर आती है.

पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट और एकदिवसीय फॉर्मेट खेला भी है. लेकिन अभी तक टी20 क्रिकेट में उन्हें भारत के लिए मौका नहीं मिल पाया है. हालाँकि आईपीएल में वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए भी नजर आते हैं.

शॉ ने अब तक टी20 क्रिकेट में 38 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 25.57 के औसत से 972 रन बनाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 149.07 का रहा है. शॉ ने 8 अर्द्धशतक भी लगाया हुआ है. जिसमें 46 छक्के भी शामिल हैं. जिसके कारण उन्हें भारतीय टीम में बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका मिलना चाहिए.

2. शुभमन गिल

युवा खिलाड़ियों में जब सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ी की बात होती है तो फिर जिक्र शुभमन गिल का होने लगता है. इस युवा खिलाड़ी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्तायों को मुश्किल में डाल दिया है. इस खिलाड़ी को सभी खेलते हुए देखना चाहते हैं.

शुभमन गिल लगातार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा है. जबकि उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट खेलने का मौका भी मिला हुआ है. लेकिन अभी तक टी20 क्रिकेट में उन्हें भारत के लिए मौका नहीं मिल पाया है. हालाँकि आईपीएल में वो कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हुए भी नजर आते हैं.

गिल ने अब तक टी20 क्रिकेट में 37 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 33.78 के औसत से 777 रन बनाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 134.89 का रहा है. गिल ने 6 अर्द्धशतक भी लगाया हुआ है. जिसमें 27 छक्के भी शामिल हैं. जिसके कारण उन्हें भारतीय टीम में बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका मिलना चाहिए.

3. ऋतुराज गायकवाड़

उभरते हुए सलामी बल्लेबाजों का जब भी जिक्र होता है तो उस लिस्ट में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम ऊपर ही नजर आता है. अपनी निरंतरता और बड़े शॉट खेलने की क्षमता से उन्होंने सभी को बहुत ज्यादा प्रभवित किया हुआ है. जिसके कारण उनकी चर्चा हमेशा होती रहती है.

ऋतुराज गायकवाड़ को अभी तक भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. लेकिन वो लगातार इंडिया ए के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जहाँ पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. आईपीएल में वो चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं. जहाँ पर उन्हें इस बार खेलने का मौका दिया जा सकता है.

गायकवाड़ ने अब तक टी20 क्रिकेट में 28 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 33.72 के औसत से 843 रन बनाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 135.31 का रहा है. गायकवाड़ ने 6 अर्द्धशतक भी लगाया हुआ है. जिसमें 28 छक्के भी शामिल हैं. जिसके कारण उन्हें भारतीय टीम में बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका मिलना चाहिए.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम पृथ्वी शॉ आईसीसी टी20 विश्व कप