भारत की हार से निराश कोच संजय बांगर ने इस भारतीय खिलाड़ी को जल्द से जल्द टीम में शामिल करने की करी मांग

Published - 18 Jul 2018, 07:55 AM

खिलाड़ी

एक साल से भी कम समय बचा है उस टूर्नामेंट का जो विश्व को क्रिकेट का नया बादशाह देगा। 2019 विश्वकप आने को है और सभी टीमें अपनी तैयारियों में जोरों से लगी है। विश्वकप 2019 इंग्लैंड में ही होना है, भारत के पास इस तैयारी का सबसे अच्छा मौका है, इंग्लैंड दौरा जो कि बीते 3 जुलाई से शुरू हो चुका है।

Pic credit:getty images

इस पूरे दौर में अब तक तीन मुकाबले भारत ने जीते है, जबकि दो इंग्लैंड के नाम रहे। एक मुकाबला भारत टी-20 में हारा और 2 वनडे सीरीज में। तीनो हार कुछ एक जैसी दिखी। इन हार का कारण मध्य क्रम की बल्लेबाजी और खराब गेंदबाजी रही। पिछले 5 सालों में भारत जितने भी मुकाबले हारा है उन सब में अधिकतर वजह मध्य क्रम की बल्लेबाजी रही है। ऐसा ही कुछ भारत के इंग्लैंड दौरे के तीनो हार में देखने को मिला आइए डालते है एक नजर.

दूसरे टी-20 में मिली हार

Pic credit: Getty images

अगर गौर किया जाए तो पहले टी-20 मुकाबले में भारत के मध्य क्रम की बल्लेबाजी आई ही नहीं। मुकाबला अकेले के. एल. राहुल जीता ले गए।

Pic credit: Getty images

वहीं दूसरे टी-20 में जब ऊपरी क्रम फ्लॉप रहा, तो मौका मिला मध्य क्रम को पारी संभालने का। लेकिन यहां भी मध्य क्रम फ्लॉप रहा। मात्र 145 रन ही भारत स्कोर बोर्ड पर लगा पाया। सुरेश रैना के बल्ले से मात्र 27 रन निकले, तो विराट 47 रन मार पवेलियन लौट गए।

दूसरे वनडे में शर्मनाक हार

Pic credit : getty images

दूसरे वनडे में जब टीम इंडिया 323 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो फिर वहीं कहानी दोहराई गई। 49 रन पर भारत को पहला झटका लगा. उसके बाद फिर से पारी संभालने की जिम्मेदारी आई मध्य क्रम पर। लेकिन मध्य क्रम की दशा फिर वहीं रही।

Pic credit: Getty images

के एल राहुल जीरो , रैना 46 रन और धोनी मात्र 37 रन बना आउट हो गए। यानी अब तक इंग्लैंड में भारत ने जितने मुकाबले जीते है सब ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों की देन है।

असिस्टेंट कोच संजय बांगर ने कहा रायडू हो सकते है भारतीय मध्य क्रम की जान

Pic credit: Getty images

हालही भारतीय टीम के मध्य क्रम को ध्यान रखते हुए संजय बांगर ने अपनी टिप्पणी की है। इस समय वह भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच है और उनका कहना है कि भारतीय मध्य क्रम में रायडू काफी अच्छे साबित हो सकते है। उन्होंने कहा कि रायडू की सबसे अच्छी बात है कि वो हर स्थान पर बल्लेबाजी कर लेते है।

लीडस् में इंग्लैंड को हराना काफी मुश्किल

Pic credit: news 18

अगर इंग्लैंड का अपने होम ग्राउंड पर जीत का रिकॉर्ड देखे तो लीड्स में कुल खेले 30 मुकाबलों में 19 में जीत और 10 में हार मिली है। यानी 63.33 प्रतिशत मुकाबलों में इंग्लैंड जीती है।

लीडस् में मोर्गन काफी खतरनाक

Pic credit : news18

यह अलग बात है कि 2014 में मोर्गन भारत के खिलाफ सिर्फ 14 रन ही मार पाए थे। लेकिन पिछले मुकाबलों में यह देखा गया है कि एक मुकाबले के गैप में वो अर्धशतक मार ही जाते है.

Tagged:

AMBATI RAYDU world cup 2019 india tour of england india vs england 3rd odi