भारत की हार से निराश कोच संजय बांगर ने इस भारतीय खिलाड़ी को जल्द से जल्द टीम में शामिल करने की करी मांग
Published - 18 Jul 2018, 07:55 AM

एक साल से भी कम समय बचा है उस टूर्नामेंट का जो विश्व को क्रिकेट का नया बादशाह देगा। 2019 विश्वकप आने को है और सभी टीमें अपनी तैयारियों में जोरों से लगी है। विश्वकप 2019 इंग्लैंड में ही होना है, भारत के पास इस तैयारी का सबसे अच्छा मौका है, इंग्लैंड दौरा जो कि बीते 3 जुलाई से शुरू हो चुका है।
इस पूरे दौर में अब तक तीन मुकाबले भारत ने जीते है, जबकि दो इंग्लैंड के नाम रहे। एक मुकाबला भारत टी-20 में हारा और 2 वनडे सीरीज में। तीनो हार कुछ एक जैसी दिखी। इन हार का कारण मध्य क्रम की बल्लेबाजी और खराब गेंदबाजी रही। पिछले 5 सालों में भारत जितने भी मुकाबले हारा है उन सब में अधिकतर वजह मध्य क्रम की बल्लेबाजी रही है। ऐसा ही कुछ भारत के इंग्लैंड दौरे के तीनो हार में देखने को मिला आइए डालते है एक नजर.
दूसरे टी-20 में मिली हार
अगर गौर किया जाए तो पहले टी-20 मुकाबले में भारत के मध्य क्रम की बल्लेबाजी आई ही नहीं। मुकाबला अकेले के. एल. राहुल जीता ले गए।
वहीं दूसरे टी-20 में जब ऊपरी क्रम फ्लॉप रहा, तो मौका मिला मध्य क्रम को पारी संभालने का। लेकिन यहां भी मध्य क्रम फ्लॉप रहा। मात्र 145 रन ही भारत स्कोर बोर्ड पर लगा पाया। सुरेश रैना के बल्ले से मात्र 27 रन निकले, तो विराट 47 रन मार पवेलियन लौट गए।
दूसरे वनडे में शर्मनाक हार
दूसरे वनडे में जब टीम इंडिया 323 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो फिर वहीं कहानी दोहराई गई। 49 रन पर भारत को पहला झटका लगा. उसके बाद फिर से पारी संभालने की जिम्मेदारी आई मध्य क्रम पर। लेकिन मध्य क्रम की दशा फिर वहीं रही।
के एल राहुल जीरो , रैना 46 रन और धोनी मात्र 37 रन बना आउट हो गए। यानी अब तक इंग्लैंड में भारत ने जितने मुकाबले जीते है सब ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों की देन है।
असिस्टेंट कोच संजय बांगर ने कहा रायडू हो सकते है भारतीय मध्य क्रम की जान
हालही भारतीय टीम के मध्य क्रम को ध्यान रखते हुए संजय बांगर ने अपनी टिप्पणी की है। इस समय वह भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच है और उनका कहना है कि भारतीय मध्य क्रम में रायडू काफी अच्छे साबित हो सकते है। उन्होंने कहा कि रायडू की सबसे अच्छी बात है कि वो हर स्थान पर बल्लेबाजी कर लेते है।
लीडस् में इंग्लैंड को हराना काफी मुश्किल
अगर इंग्लैंड का अपने होम ग्राउंड पर जीत का रिकॉर्ड देखे तो लीड्स में कुल खेले 30 मुकाबलों में 19 में जीत और 10 में हार मिली है। यानी 63.33 प्रतिशत मुकाबलों में इंग्लैंड जीती है।
लीडस् में मोर्गन काफी खतरनाक
यह अलग बात है कि 2014 में मोर्गन भारत के खिलाफ सिर्फ 14 रन ही मार पाए थे। लेकिन पिछले मुकाबलों में यह देखा गया है कि एक मुकाबले के गैप में वो अर्धशतक मार ही जाते है.
Tagged:
AMBATI RAYDU world cup 2019 india tour of england india vs england 3rd odi