IND vs NZ : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 21वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला में खेला जा रहा है. फैंस इस मैच पर पूरी दुनियां की निगाहें हैं क्योंकि भारत को विश्व कप में अभी तक कोई भी टीम नहीं हरा पाई है. ऐसा ही कुछ हाल न्यूलीलैंड का हैं. जिसे अभी तक कोई शिकस्त नहीं मिली है. क्या भारत ऐसा कर पाएगा? दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आ चुके हैं. सिक्का रोहित शर्मा और टॉम लॉथम की मौजूगी में उछाया गया. जो कि भारत के पक्ष में गिरा. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
IND vs NZ : भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमों में अभी बेस्ट प्रदर्शन किया है. अंक तालिका के लिहाज यह मैच नंबर-1 और नंबर-2 टीमों के बीच होने जा रहा है. दोनों टीमें 4-4 मुकाबले जीतकर टॉप पर चल रही है. इस मैच में जो भी किसी टीम को हराने में सफल हो जाती है तो उस टीम की विश्व कप में पहली हार होगी. जबकि जीतने वाली टीम लगातार पांचवी जीत हासिल करेगी. ऐसे में यह देखने दिलचस्प होगा कि कौन किस टीम किसे शिकस्त देने में सफल रहती है.
इसके अलावा बात करें प्लेइंग इलेवन में बदलाव की तो कप्तान रोहित शर्मा 2 बड़े बदलाव के साथ उतरे हैं. हार्दिक पांड्या के बाहर होने की वजह से टीम में सूर्यकुमार यादव की एंट्री हुई है. इसके साथ ही मोहम्मद शमी को भी इस अहम मुकाबले का हिस्सा बनाया गया है. जबकि न्यूजीलैंड टीम से कप्तान केन विलियमसन एक बार फिर इंजरी के कारण बाहर हो चुके हैं.
भारत विश्व कप में न्यूजीलैंड से कभी नहीं जीता
क्या आज के मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नया कीर्तिमान स्थापित कर पाएंगे? भारतीय टीम ICC के टूर्नामेंट में 2003 के बाद से न्यूजीलैंड को शिकस्त नहीं दे पाई हैं. क्या यह रिकॉर्ड इस मैच टूटेगा? या फिर न्यूजीलैंड जीत के सिलसिले को जारी रखेगी. इसका फैसला भी आज हो जाएंगा.
भारत के पास विश्व कप नें न्यूजीलैंड को हराने का पूरा मौका होगा. चूंकि रोहित शर्मा 2019 सेमीफ़ाइनल की बुरी यादें कौन ही भूल सकता है. मगर टीम इंडिया इस समय पुरी लय में नजर आ रही है. जो कीवी टीम पर पलटवार कर सकती है. रोहित-विराट जिस तरह की लय में भारतीय टीम है उससे जीत उम्मीद करना लाज़मी है.
कौन-सी टीम किस पर पड़ेगी भारी?
मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. जहां गेंदबाजों बोलबाला देखने को मिल सकता है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ा संभल खेलने की जरुरत होगी. चूंकि कीवी गेंदबाज शुरुआत में विकेट लेकर दूसरी पर पूरी तरह से दबाब बना लेते हैं. जिस तरह की न्यूजीलैंड के गेंदबाज फॉर्म में वह भारतीय विशाल बैटिंग को घुटने पर ला सकते हैं.
न्यूजीलैंड के पास इस समय 5 गेंदबाज है. जिसमें दो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप चल रहे हैं. मिचेल सैंटनर 4 मैचों में 11 विकेट लेकर टॉप पर हैं. जबकि मैट हैनरी 9 विकेटों से साथ चौथे पायदान पर है. ट्रेंट बोल्ट और फ़र्ग्युसन भी अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. लेकिन हमे यह नहीं भूलना चाहिए सबसे रन बनाने के मामले रोहित पहले विराट दूसरे स्थान पर है.
ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक अच्छी क्रिकेट देखने को मिल सकती है. विश्व कप में दोनों टीमो का ICC वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड 9 बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं. जिसमें न्यूजीलैंड ने 3मैच जीते हैं तो वहीं, भारत को मात्र 3 बार सफलता मिली. वहीं वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 116मैच खेले गए. जिसमें भारत ने 58 और न्यूज़ीलैंड 50 मैच जीते हैं. जबकि 7 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सकका और 1 मैच टाई रहा.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है
भारती की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-XI: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
यह भी पढ़े: VIDEO: बाबर बनें फोटोग्राफर, तो रिजवान ने खाए जमकर टुंडे कबाब, वर्ल्ड कप की चिंता छोड़ भारत में ऐश कर रही है पूरी पाकिस्तान टीम