IND vs SA: टॉस जीतकर भारत ने अफ्रीका के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग-XI में इन बड़े मैच विनर के साथ उतरे रोहित शर्मा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
india won the toss against south africa and elected to bat first in ind vs sa match

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेंस में विश्व कप 2023 का 37 वां मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों का इस विश्व कप में 8 वां मैच है. भारत जहां अपने पहले 7 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में टेबल टॉपर बनी हुई है और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. तो वहीं साउथ अफ्रीका 7 मैचों में से 6 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. दोनों टीमे इस टूर्नामेंट की श्रेष्ठ टीमें रही हैं. लेकिन, आज दोनों के बीच सबसे बड़ी टक्कर होने जा रही है. इस मैच के आगाज होने में कुछ ही समय बचा है उससे पहले टॉस प्रक्रिया संपन्न कराई जा चुकी है. टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

IND vs SA: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

IND vs SA Toss

कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डेंस में भारत और साउथ अफ्रीका के लिए आज सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा होने वाली है. अब तक भारत के हाथ एक भी हार नहीं लगी है. तो वहीं दक्षिण अफ्रीका 1 शिकस्त का स्वाद चख चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका एक बड़ी चुनौती होने वाली है. क्योंकि क्विंटन डी कॉक से लेकर अफ्रीकी टीम का पूरा टॉप, मध्यक्रम और निचला क्रम जबरदस्त फॉर्म में है. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना आसान नहीं होने वाला है.

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं बात करें दोनों टीमों के बदलाव की तो भारत जहां बिना किसी चेंजेज के साथ उतरा है. तो वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. तबरेज शम्सी की वापसी हुई है. जबकि गेराल्ड कोएत्ज़ी को अंतिम ग्यारह से बाहर होना पड़ा है.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों (IND vs SA) टीमें

भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,  केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम: टेंबा बवूमा (कप्तान), क्विटन डिकॉक, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, एडन मार्कराम, मार्को यान्सेन, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.

IND vs SA: ऐसा रहा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs SA IND vs SA

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच अबतक 90 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है. भारत जहां 37 मैच जीत सका है वहीं साउथ अफ्रीका ने 50 मैच जीते हैं. 3 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका है. विश्व कप में भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत 5 बार हुई है. इसमें भी साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है. अफ्रीका ने 3 मैच जीते हैं जबकि भारत को 2 मैच में जीत मिली है.

ये भी पढ़ें- नवीन उल हक ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में लगाई आग, दिया ऐसा विवादित बयान, सुनकर वॉर्नर-स्मिथ हो जाएंगे आगबबूला

Rohit Sharma Temba Bavuma IND VS SA World Cup 2023