भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच का परिणाम आ चुका है. दिल की धड़कन रोक देने वाले इस रोमांचक मुकाबले में फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए. क्योंकि, मैच का रूख घड़ी के कांटे की तरह कभी इस तरफ तो कभी उस तरफ घूम रहा था. लगातार विकेट गिरने के बाद भी बावजूद भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आक्रामक क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा.
यहीं कारण है कि 396 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम चौथे दिन 292 रन बना लिए और भारत कड़े संघर्ष के बाद 106 रनों से जीत नसीब हुई. भारत की इस जीत में भारतीय गेंदबाजों का बड़ा योगदान रहा. जिन्होंने अपने चुंगल से इंग्लिश बल्लेबाजों को निकले नहीं दिया. जिसकी वजह से सोशल पर फैस भारतीय बॉलिंग यूनिट में जमकर कसीदें पढ़ रहे हैं.
IND vs ENG: गेंदबाजों ने भारत को दिलाई शानदार जीत
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को इंडिया ने 106 रनों से जीत लिया है. 5 मैचों की यह श्रृख्ला 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हुई है. बैजबॉल क्रिकेट के सामने भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. भारत ने इग्लैंड के सामने जीत के लिए 396 रनों का लक्ष्य रखा. टेस्ट क्रिकेट का इतिहास गंवा है किसी भी टीम ने दूसरी पारी में इतना बड़ा टोटल चेस नहीं किया, बैजबॉल क्रिकेट में विश्वास रखने वाले कुछ फैंस मान रहे थे कि इंग्लैंड भारत यहां से आसानी से जीत सकता है.
लेकिन,भारतीय गेंजबाजों ने चौथे दिन इंग्लिश बल्लबेजों की नाक में दम कर दिया. एक बाद एक विकेट गिरती चली गई जिसके बाद अंत में इंग्लैंड की पूरी तरह भारत के दबाव में आ गई. जिसके चलते भारत (IND vs ENG) ने दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया. इंडिया की इस जीत में भारतीय गेंदबाजों का बड़ा योगदान दिया.
बूम बूम बुमराह ने पहली पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. वहीं बची खुची कसर चाइनामैन कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर पूरी कर दी. दूसरी पारी में भी बुमराह ने 3, अश्विन ने 3 और कुलदीप ने 1 विकेट अपने नाम किया. घातक गेंदबाजी की वजह से सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश है. वहीं अंग्रेजी टीम का मजाक उड़ा रहे हैं. जिसका अंदाजा आप एक्स पर आई प्रतिक्रिया से लगा सकते हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ
Jasprit Bumrah, the GOAT pic.twitter.com/XpWjkm3o5L
— Vishal (@VishalMalvi_) February 5, 2024
No Bumrah fan will pass without liking this post❣️🔁
— AHSAN 🇵🇰 (@imAhsan_49) February 5, 2024
#INDvENG pic.twitter.com/Y5ytHJ76U4
Something devilishly fascinating about a spinner flashing a big smile after he’s got a ball to turn sharply on a Test match pitch in India #IndvEng pic.twitter.com/wsXOsBGfIJ
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) February 5, 2024
Rohit sharma is lucky to have have great bowlers like Bumrah,Siraj,Shami,Kuldeep
— ANSH. (@KohliPeak) February 5, 2024
They have always saved Rohit Captiancy from getting expsoed man Rohit should touch their feet for saving his A$$ 100 times
Boom Boom bumrah is back
— TJ (@TAB_TAB_HH) February 5, 2024
https://twitter.com/asghar_muh88722/status/1754419921524801581
Ashwin is a great test player
— Lina. (@iAleenaSyed) February 5, 2024
Legend ravichandran Ashwin (ash Anna 😎)
— @satyajeet29 (@satyajeet280778) February 5, 2024
https://twitter.com/vsk_says/status/1754362587578560731
Axar Bapu Kamaal lajwab 🔥
— Pankaj (@Pankaj41627) February 5, 2024
Is it because of #Bazball one third of Indian population is watching Vizag Test Live? Incredible number for a Test match in India! 40 crore!!#INDvENG pic.twitter.com/TIL6YMZJRC
— Vimal कुमार (@Vimalwa) February 5, 2024
यह भी पढ़ें: OUT होने के बाद आर अश्विन से भिड़े बेयरस्टो, तो पलभर में दिग्गज ने लगा दी अक्ल ठिकाने, लड़ाई का VIDEO वायरल