बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने दर्ज की 8 विकेट से जीत, सीरीज में बराबरी पर पहुंचे

Published - 29 Dec 2020, 04:57 AM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारतीय टीम ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर की। भारतीय क्रिकेट टीम को एडिलेड में खेले गए मैच में हार मिली थी, भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल करके सीरीज में वापसी की।

भारत को मैच में मिली 8 विकेट से जीत

दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत को मैच में जीत हासिल करने के लिए 70 रन बनाने की जरूरत थी। भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर मैच में जीत हासिल कर ली। अजिंक्य रहाणे ने 27 रन और शुभमन गिल ने 35 रन बनाकर मैच में भारत को जीत दिला दी।

दूसरी पारी में भारत के 2 बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा आउट हुए, उन्हे मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने आउट करके वापस पवेलियन भेजा। अगर आस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर नजर डाले तो दोनों पारी में टीम के खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया।

दोनों पारी में फेल रहे आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

दूसरे टेस्ट मैच के पहली पारी में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 195 रन बनाए थे, उनके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 326 रन बनाते हुए 131 रन की बढ़त ली थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 200 रन बना सकी, भारतीय टीम को सिर्फ 70 रनों का टारगेट मिला।

अगर भारत के गेंदबाजों ने प्रदर्शन पर नजर डाले तो दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 3 और जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट मिले। उमेश ने एक विकेट झटके, हालांकि उमेश मैच में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके थे।

इस मैदान पर होगा दूसरा मुकाबला

भारतीय टीम

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी के मैदान पर 7 जनवरी से खेला जाएगा। अगर भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो टीम की सीरीज हारने का खतरा खत्म हो जाएगा, वहीं अगर मेजबान टीम को इस मैच में जीत मिलती है तो टीम इंडिया के सीरीज जीतने की उम्मीद खत्म हो जाएगी। आगामी मैच में भी अजिंक्य रहाणे ही टीम की कप्तानी करेंगे।