भारतीय महिला टीम ने लॉर्ड्स में लहराया तिरंगा, अंग्रेजों का 3-0 से सूपड़ा साफ कर झूलन गोस्वामी को दी शानदार विदाई

author-image
Mohit Kumar
New Update
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड का सफाया कर शराब से खेली होली, हरलीन और पूजा ने खोली बोतल, झूलन ने उठाई ट्रॉफी, देखें VIDEO

ENG W vs IND W: दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के विवादित रन आउट की शक्ल में भारतीय महिला क्रिकेट के इंग्लैंड दौरे का समापन हुआ है, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने अंग्रेजी सरजमीं पर उन्हीं को वनडे सीरीज में 3-0 से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। आखिरी मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए थे, जो की इंग्लिश टीम के लिए आसान लग रहा था।

लेकिन गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए विरोधियों को महज 153 रनों पर समेट कर 16 रनों से जीत हासिल की। ये मुकाबला टीम इंडिया की जीत के साथ ही तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के इंटरनेशनल करियर के आखिरी मैच की तरह भी याद किया जाएगा।

स्मृति-दीप्ति की बदौलत भारत ने बनाए 169 रन

1

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम क्लीनस्वीप के इरादे से उतरी थी। लेकिन नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के चलते संयुक्त रूप से भारत सिर्फ 168 रन ही बना सका। इस दौरान हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 106 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन बनाए।

वहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एन 79 गेंद के भीतर 50 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। शफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, हरमनरपीत कौर बिना कुछ कमाल किए आउट हो गई। हालांकि अंत में पूजा वस्त्रकर ने 22 रनों की पारी खेलकर भारत को लड़ने लायक स्कोर पर पहुंचा दिया।

रेणुका सिंह ने उड़ाये इंग्लिश टीम के परखच्चे

Renuka Singh celebrates after knocking over Tammy Beaumont, England vs India, 3rd ODI, Lord's, London, September 24, 2022

50 ओवर के खेल में 170 रनों का लक्ष्य हर हाल में बल्लेबाजी टीम के लिए आसान होता है। लेकिन टीम इंडिया ने इसे इंग्लैंड के लिए इसे आग के दरिया में तैरने लायक बना दिया था। जिसका पूरा श्रेय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को जाता है। उन्होंने विरोधी टीम के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह ध्वस्त करते हुए भारत की मैच में ऐसी वापसी कराई की इंग्लैंड को उससे पार पाना मुश्किल हो गया।

टैमि बीमाउंट, एमा लैंब और सोफिया डंकली को रेणुका ने अपना शिकार बनाया। आलम ये रहा कि महज 53 रन के संयुक्त स्कोर पर मेजबानों की आधी टीम पवेलियन की राह लौट चुकी थी। ऐसे में झूलन (Jhulan Goswami) भी अपने रंग में आईं और उन्होंने घातक नजर आ रही एलिस कैप्सी को चलता कर दिया। टीम इंडिया की जीत इस समय सुनिश्चित नजर आ रही थी।

दीप्ति शर्मा के पैंतरे ने भारत को दिलाई जीत, Jhulan Goswami की हुई शानदार विदाई

A last goodbye to Jhulan Goswami's fans, on the shoulders of her team-mates, England vs India, 3rd ODI, Lord's, London, September 24, 2022

मात्र 65 रन पर 7 बल्लेबाजो को गंवाने के बाद इंग्लैंड बुरी तरह से मैच में पिछड़ रही थी। ऐसा लग रहा था कि ये टीम 100 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। लेकिन ऐसे में चार्ली डीन ने मोर्चा संभालते हुए भारत की आग उगलती गेंदबाजी का डट कर सामना करना शुरू किया। उन्होंने एमी जोन्स के साथ मिलर्क 8वें विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया।

अंत में फ्रेया डेविस ने भी उनका साथ दिया। जिसके चलते 9 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड 153 तक पहुंच गया। जहां से उनके लिए जीत मुमकिन नजर आ रही थी। लेकिन 44वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी करते हुए नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़ी चार्ली डीन को गेंद फेंके जाने से पहले क्रीज छोड़ने पर रन आउट(मनकड) कर दिया। लिहाजा इंग्लिश टीम की पारी समाप्त हुई भारत ने 16 रनों जीत हासिल कर झूलन (Jhulan Goswami) को जीत के साथ विदा किया।

Jhulan Goswami harmanpreet kaur ENG W vs IND W