दिल्ली में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला काफी रोमांचक रहा। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच एक बार फिर बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी की आतिशी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने स्कोरबोर्ड पर 135 रन लगाए और 86 रन से हार झेली।
IND vs BAN: भारत की लड़खड़ाई पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 221 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह के विस्फोटक अर्धशतकों की बदौलत भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन का स्कोर बनाया। पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई। सूर्यकुमार यादव (8), अभिषेक शर्मा (15) और संजू सैमसन (10) छोटी-छोटी पारियां खेलकर पवेलियन लौट गए।
इन तीनों झटकों के बाद बल्लेबाजी के लिए नीतीश कुमार और रिंकू की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला। दोनों ने आक्रमक बल्लेबाजी कर ताबड़तोड़ रन बनाए।
नीतीश-रिंकू के बल्ले ने मचाई तबाही
इस दौरान नीतीश कुमार रेड्डी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट झटकने में कामयाब रहे। उन्होंने 34 गेंदों में चार चौकों और सात छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। वहीं, 16.6वें ओवर में तस्कीन अहमद ने रिंकू सिंह को 53 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। अंत में रियान पराग ने 250 के स्ट्राइक रेट से 15 रन जड़कर भारत के स्कोर में अहम योगदान दिया।
हार्दिक पंड्या के बल्ले से 19 गेंदों में 32 रन निकले। 213 रन के स्कोर पर 6 रन बना चुकी भारतीय टीम ने सिर्फ 7 रन में अपनी तीन विकेट खो दी। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने तीन विकेट झटकी। तस्कीन अहमद, तंज़िम हसन शाकीब और मुस्ताफिजुर रहमान के हाथ दो-दो विकेट लगी।
भारतीय गेंदबाजों ने मचाया धमाल
निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए आई बांग्लादेश टीम को सलामी जोड़ी ने आक्रमक शुरुआत दिलाने की कोशिश की। लेकिन 2.3 ओवर में अर्शदीप सिंह ने परवेज हुसैन इमॉन को क्लीन बोल्ड कर पवेलीयन का रास्ता दिखाया। वह 16 रन बनाने में सफल रहे। इसके बाद से ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और टीम ने 46 रन के स्कोर पर चार विकेट खो दी। नजमुल हुसैन शांतो ने 11 रन और लिटन दास कुमार ने 11 रन का योगदान दिया। तौहद हृदोय (2) को अभिषेक शर्मा ने आउट किया।
महमुदउल्लाह ने 41 रन की जुझारू पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। लेकिन उनकी अन्य किसी बल्लेबाज के साथ बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी, जसके चलते बांग्लादेश टीम 135 रन बनाने में कामयाब हुई। जाकेर अली ने एक रन, रिशाद हुसैन ने 9 रन, तंज़िम हसन साकिब ने 8 रन, तस्कीन अहमद ने 5 रन और मुस्ताफिजुर रहमान ने 1 रन बनाए। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और नीतीश कुमार रेड्डी ने 2-2 विकेट झटकी। अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग ने एक-एक विकेट लिया।
सूर्यकुमार यादव की चाल
सूर्यकुमार यादव की ओर से इस मैच में कुल 7 गेंदबाजी के विकल्प का इस्तेमाल किया गया। जिसने बांग्लादेशी बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी। आलम ये रहा कि हार्दिक पंड्या को तो हाथ घुमाने की जरूरत भी नहीं पड़ी, साथ ही भारतीय टीम के इतिहास में ये पहली बार हुआ कि सभी 7 गेंदबाजों को 1 या उससे ज्यादा विकेट मिली हो।