इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हुई घोषणा, शेफाली वर्मा समेत इन 21 खिलाड़ियों को मिली जगह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
भारत की पुरुष व महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के लिए होंगी एक साथ रवाना: REPORTS

पुरूष टीम के ऐलान के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) की भी घोषणा इंग्लैंड दौरे के लिए कर दी गई है. ऑल इंडिया सीनियर वुमन्स सलेक्शन कमेटी ने बीते शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए 21 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. अब इस दौरे के जारी शेड्यूल के साथ ही किन-किन महिला क्रिकेटरों को जाने का मौका दिया गया है, इसके बारे में हम आपको अपनी इस रिपोर्ट के जरिए बताने जा रहे हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए जारी हुआ महिला टीम का शेड्यूल

India Women

इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज कराई जाएगी. इससे संबंधित पूरा शेड्यूल जारी किया जा चुका है. होने वाली इस श्रृंखला में शेफाली वर्मा को पहली बार भारतीय महिला वनडे टीम में जगह दी गई है. जबकि टेस्ट और वनडे की कमान मिताली राज को सौंपी गई है. जबकि टी20 फ़ॉर्मेट में कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी.

दिलचस्प बात तो यह है कि, भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच सिर्फ 1 ही टेस्ट मैच कराया जाएगा. जो 16 जून से लेकर 19 जून तक होगा. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जो 27 जून से शुरू होगी और इस श्रृंखला का आखिरी वनडे मैच 3 जुलाई को खेला जाएगा.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिला नया कोच

publive-image

एकदिवसीय श्रृंखला खत्म होने के बाद 9 जुलाई से भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) और के बीच टी20 सीरीज के लिए भिड़ंत होगी. इस श्रृंखला का अंतिम मैच 15 जुलाई को दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा. इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, महिला क्रिकेट टीम के नए कोच की भी नियुक्ति हो गई है और इसकी कमान रमेश पोवार को दी गई है

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) के लिए कोच की रेस में कुल 8 लोग थे. जिनमें से 4 महिलाओं का भी नाम शामिल था. लेकिन गुरुवार को आखिरी इंटरव्यू होने के बाद इस पद पर रमेश पोवार को चुना गया है. ऐसे टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर रमेश पवार भी जाएंगे.

टेस्ट और वनडे टीम के लिए इन खिलाड़ियों टीम में मिली जगह

publive-image

मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत (उपकप्तान), पूनम राउत, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय(विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी,  शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव.

टी-20 टीम के लिए इन महिला क्रिकेटरों को दी गई टीम में जगह

publive-image

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम रमेश पोवार इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम