IND W vs AUS W: शेफाली-स्मृति ने बल्ले से मचाई तबाही, तो गेंद से तितास साधु ने किये 4 शिकार, पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को तबाह कर जीता मैच

Published - 06 Jan 2024, 04:20 AM

IND W vs AUS W

शुक्रवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (IND W vs AUS W) के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। नवी मुंबई की डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी इस भिड़ंत की गवाह बनी। टॉस जीतकर हरमनप्रीत कौर ने मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसको स्वीकार करते हुए टीम ने स्कोरबोर्ड पर 142 रन का लक्ष्य लगा दिया। जवाब में भारतीय टीम (IND W vs AUS W) ने 9 विकेट शेष रहते ही इस टारगेट को हासिल कर लिया।

IND W vs AUS W: तितास साधु की गेंदबाजी बनी कंगारुओं के लिए काल

ind w vs aus w: titas sadhu

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (IND W vs AUS W) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। चार बल्लेबाज ही दहाई अंक का आंकड़ा छू पाने में कामयाब हुए। बेथ मुनी ने 17 रन, एलिस पेरी ने 37 रन, फ़ीबी लिचफ़ील्ड ने 49 रन और एनाबेल सदरलैंड ने 12 रन का योगदान दिया। तालिया मैकग्रा, एशली गार्डनर और डार्सी ब्राउन खाता खोलने में ही नाकामयाब रहीं।

ग्रेस हैरिस और मेगन शूट एक-एक रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि कप्तान एलीसा हीली ने 8 रन और जॉर्जिया वेहरम ने 5 रन की पारी खेली। भारत के लिए तितास साधु ने 4 विकेट में 17 रन खर्च करते हुए चार विकेट झटकाई और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा के हाथ दो-दो सफलता लगी। रेणुका सिंह और अमनजोत कौर ने भी एक-एक विकेट ली। इस प्रदर्शन के चलते कंगारू टीम 19.2 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

बल्लेबाजी में चमकी स्मृति-शेफाली की जोड़ी

IND W vs AUS W

142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बल्ले ने धमाल मचा दिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कुटाई कर इन दोनों की जोड़ी ने जमकर रन कुटें। इस दौरान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच 137 रन की बड़ी साझेदारी भी हुई, जिसके बूते टीम इंडिया दिए गए टारगेट को आसानी से हासिल कर सकी।

परिणामस्वरूप, भारत ने 14 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से मैच (IND W vs AUS W) पर कब्जा किया। स्मृति मंधाना को 54 रन के निजी स्कोर पर आउट कर जॉर्जिया वेरहम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। शेफाली वर्मा 64 रन और जेमिमा रोड्रिग्स 6 रन पर नाबाद रहीं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

IND W vs AUS W Alyssa Healy Shafali Verma smriti mandhana indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.