3 बड़ी वजह जिसके कारण भारतीय टीम ने आसानी से जीत लिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच
Published - 29 Dec 2020, 01:43 PM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की।
मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अपने सीरीज जीतने की उम्मीदों को बरकरार रखा और चार मैचों की सीरीज को एक-एक से बराबरी कर ली। मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी संकटमोचक की भूमिका निभाई, वही टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी काफी अच्छी कप्तानी की।
पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस मैच में इतना शानदार प्रदर्शन करना इतना आसान नहीं था, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज में अपनी जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा। इसी क्रम में हम बात करेंगे मैच में टीम इंडिया की जीत के 3 बड़े कारणों के बारे में जो अगर शायद नहीं होते तो टीम के लिए मैच में जीत हासिल करना इतना आसान नहीं होता।
अजिंक्य रहाणे की शानदार कप्तानी
टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम की कमान कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के कंधे पर थी। अजिंक्य रहाणे ने मैच में इतनी बेहतरीन कप्तानी की, उनके कप्तानी को देखकर लोग काफी प्रभावित हुए। उन्होंने गेंदबाजों का बदलाव काफी बेहतरीन किया।
वही उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और जडेजा का इस्तेमाल काफी बेहतरीन तरीके से किया जो कि भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ और टीम को उसका फायदा मिला जीत मिली। अजिंक्य रहाणे ने युवा खिलाड़ियों पर जिस तरह भरोसा जताया और सीनियर खिलाड़ियों को जिस तरह अपने साथ जोड़ कर मैदान पर फील्डिंग की वह टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ।
टीम को मिली अच्छी शुरुआत
मैच के दौरान भारतीय टीम को काफी बेहतरीन शुरुआत की जरूरत है, क्योंकि पिछले मैच में पृथ्वी शॉ के खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई थी। वही मयंक अग्रवाल भी उतनी अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे थे।
उनकी जगह भारतीय टीम ने शुभमन गिल को टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया और गिल ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों पारियों में टीम के लिए शुभमन का जिस तरह का प्रदर्शन रहा हुआ टीम के लिए जीत में अहम भूमिका निभाया। गिल ने मैच के दौरान बेहतरीन फील्डिंग भी की जोकि भारतीय क्रिकेट टीम के दृष्टिकोण से काफी अहम रही।
निचले मध्यक्रम से मिला बेहतरीन सहयोग
भारतीय टीम की जीत में निकले मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत के प्रदर्शन का भी कहा कि अहम रोल रहा। ऋषभ पंत ने भारतीय क्रिकेट टीम के पहली पारी के दौरान 29 रन बनाए और टीम को अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर एक बेहतरीन साझेदारी प्रदान की।
वहीं दूसरी ओर रविंद्र जडेजा एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम के लिए काफी बेहतरीन साबित हुए उन्होंने ना सिर्फ बल्ले से रन बनाया, बल्कि गेंदबाजी में भी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई। साथ ही अजिंक्य रहाणे ने जो बड़ी पारी खेली, वह टीम के जीत की वजहों में से एक रहे। अगर टीम इंडिया को आगामी मुकाबले में जीत हासिल करना है तो अपना प्रदर्शन इसी तरह बरकरार रखना होगा।