श्रीलंका को 3-0 से मात देने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कुछ ऐसा प्रसंशको को आ गयी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद

Published - 24 Dec 2017, 06:11 PM

खिलाड़ी

भारतीय टीम और श्रीलंकाई टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच आज 24 दिसंबर रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए दुसरे टी20 मैच को भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते मैच को बहुत ही आसानी से 5 विकेट से जीत लिया और सीरीज को भी भारतीय टीम ने 3-0 से जीत लिया और श्रीलंकाई टीम का क्लीन स्वीप कर दिया.

भारतीय गेंदबाजो के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने टेके घुटने

इस तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंकाई टीम ने भारतीय गेंदबाजो के आगे बेबस नजर आई और नियमित अंतराल में अपने गंवाती रही.

अंत के ओवर में श्रीलंकाई खिलाड़ी दशुन शानाका ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाये जिसकी बदौलत श्रीलंकाई टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 135 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही.

श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 37 गेंद पर 36 रन की पारी असेला गुनेरत्ने ने खेली. वही दशुन शानाका ने अंत में अच्छे शॉट्स लगाते हुए नाबाद 24 गेंद पर 29 रन बनाये .

भारत के लिए जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवर में मात्र 15 रन देकर 2 विकेट निकाले. वही हार्दिक पंड्या ने भी भारतीय टीम के लिए 2 विकेट निकाले.

अय्यर और पांडेय की साझेदारी से लक्ष्य किया हासिल

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और भारतीय टीम के दोनों ओपनर टीम के 39 रन के भीतर ही आउट हो गये थे.

लेकिन इसके बाद युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और मनीष पांडेय ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन की एक शानदार साझेदारी की, हालाँकि इसके बाद दोनों जल्द ही आउट हो गये. लेकिन फिर अंत में भारतीय टीम ने धोनी और दिनेश कार्तिक की नाबाद 31 रन की साझेदारी के चलते भारतीय टीम ने मिले हुए 136 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.

पूरी टीम के संयुक्त प्रयास की जीत

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद व सीरीज जीतने के बाद अपने बयान में कहा,

हम हमेशा जानते थे, कि हमारे लिए जो भी लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा, हम अपनी बल्लेबाजी से उसे पा लेंगे, क्योंकि हमारे पास अच्छे बल्लेबाज है. पूरी श्रृंखला के दौरान अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हूं. जिन लोगों को भी अवसर मिले, उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया है. यह पूरी टीम के एक संयुक्त प्रयास की जीत है.

रोहित ने आगे अपनी बात बढ़ाते हुए कहा,

प्रत्येक व्यक्ति ने बहुत प्रयास किए हैं. उन्होंने अपना होमवर्क अच्छी तरह से किया है, जो सुखदायक था. आप देख रहे बहुत सारे खिलाड़ी अपना पहला गेम, दूसरा गेम खेल रहे थे, लेकिन उनके प्रदर्शन को देखकर ऐसा कभी नहीं लगा.

Tagged:

Rohit Sharma India