इंग्लैंड के साथ 3 वनडे मैच खेलेगा भारत, 16 सदस्यीय टीम फिक्स, MI के 5 तो KKR से 4 खिलाड़ियों को मौका

Published - 06 Oct 2025, 02:22 PM | Updated - 06 Oct 2025, 02:23 PM

England

England: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम फिक्स हो चुकी है। इस सीरीज के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के पांच खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं तो कोलकाता नाइट राइडर्स के चार खिलाड़ियों को 16 सदस्यीय दल में शामिल किया जा सकता है।

साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इस सीरीज में एक युवा कप्तान को मौका दे सकते हैं, जबकि उप कप्तान के किरदार में ये खिलाड़ी नजर आने वाला है। चलिए आपको बताते हैं कि इंग्लैंड (England) के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड कैसा हो सकता है?

ये खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान-उप कप्तान

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड (England) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बनाया जा सकता है। गिल को हाल ही में मुख्य चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान बनाया है।

यह पहला मौका होगा जब गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई थी, ऐसे में इंग्लैंड (England) के खिलाफ भी गिल ही टीम इंडिया की कप्तानी संभालते नजर आएंगे। जबकि उप कप्तानी के लिए श्रेयस अय्यर का चुनाव किया जा सकता है। अय्यर को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया था।

MI के 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड (England) के खिलाफ रवाना होने वाली टीम इंडिया में में मुंबई इंडियंस के पांच खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया। इसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है जो कि आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे।

यह पांचों खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस टीम के काफी अहम खिलाड़ी हैं और इसी के चलते उन्हें इंग्लैंड (England) दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है। वहीं, यह पहला मौका होगा जब तिलक वर्मा को वनडे टीम में शामिल किया जाएगा।

केकेआर के 4 प्लेयर्स होंगे शामिल!

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के चार प्लेयर्स को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर इंग्लैंड (England) दौरे पर रवाना कर सकते हैं। इंग्लैंड के विरुद्ध एकदिवसीय श्रृंखला में कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रिंकू सिंह को शामिल किया जा सकता है जो आईपीएल 2025 में केकेआर का हिस्सा थे।

जबकि साल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को इस सीरीज में टीम इंडिया का उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। यह फैसला बीसीसीआई उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर ले सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज के लिए हुआ 16 सदस्यीय टीम का खुलासा, MI-KKR से खेले 11 खिलाड़ियों को मिली जगह

कब खेली जाएगी वनडे सीरीज?

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच 14 जुलाई 2026 को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 16 जुलाई 2026 सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़ में होगा तो 19 जुलाई 2025, रविवार को लॉर्ड्स के लंदन में श्रृंखला में होगा।

बता दें कि, भारतीय टीम के लिए यह सीरीज साल 2027 में खेले जाने वाले विश्व कप 2027 के लिए काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि इस सीरीज के लिए ही भारतीय टीम अपने स्क्वाड का संतुलन बनाना चाहेगी।

England दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम आई सामने, गौतम गंभीर ने KKR से खेले 7 खिलाड़ियों को किया शामिल

Disclaimer: इंग्लैंड सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

team india Ind vs Eng india vs england odi series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 14 जुलाई 2026 को खेला जाएगा।