30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा भारत, 16 सदस्यीय टीम हुई तय, रोहित-विराट समेत अय्यर को वापसी का मौका
Published - 07 Sep 2025, 07:40 PM | Updated - 07 Sep 2025, 07:41 PM

Table of Contents
South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका काफी लंबे समय बाद भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम इंडिया ने आखिरी बार प्रोटियाज की मेहमान नवाजी साल 2022-23 में की थी। इस सीरीज में भारतीय टीम विजयी रही थी, जबकि इसके बाद 2023 में खेली गई वनडे सीरीज में भी भारत को जीत मिली थी।
अब जहां टीम इंडिया सीरीज की हैट्रिक लगाना चाहेगी, तो साउथ अफ्रीका (South Africa) की नजर बैक टू बैक दो एकदिवसीय सीरीज हार के बाद अब उसे जीतने पर होगी। सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी, जिसके लिए संभावित 16 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है। रोहित-विराट समेत श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह मिल सकती है।
रोहित-विराट की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने इस साल अपने फैंस को काफी तगड़ा झटका दिया है। पहले रोहित ने सात मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जबकि 12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करके अपने फैंस की करार झटका दिया था। जबकि इन दोनों ने पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
ऐसे में यह दोनों दिग्गज सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते हैं। रोहित और विराट कोहली 30 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि इन दोनों ही दिग्गजों ने फिटनेस टेस्ट की चुनौती को पास कर लिया है, जबकि इस सीरीज से पहले अगर वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो फिर इस सीरीज में उनकी जगह बनना लगभग पक्का माना जा रहा है।
श्रेयस अय्यर की होगी वापसी!
टीम इंडिया के धाकड़ मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था। इस टूर्नामेंट में अय्यर भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जबकि पूरे टूर्नामेंट में रनों के मामले में वह दूसरे नंबर पर थे।
इस टूर्नामेंट को भारत ने जीता था, जिसमें अय्यर की बल्लेबाजी का काफी अहम योगदान रहा था, क्योंकि इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में रन मुश्किल परिस्थितियों में आकर बनाए थे। वहीं, आईपीएल 2025 में भी अय्यर ने 600 से ज्यादा रन बनाए थे, जबकि वह काफी लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
इसके बाद अय्यर को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना जा सकता है। बता दें कि, श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए अभी तक 70 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 48.22 की शानदार औसत के साथ 2845 रन बनाए हैं। इस दौरान अय्यर का स्ट्राइक रेट भी पूरा 100 का है, जो कि इस फॉर्मेट में काफी अच्छा माना जाता है। अय्यर भारत के लिए अभी तक 5 शतक और 22 अर्धशतक ठोक चुके हैं।
अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, 6 फीट की हाईट के 4 खिलाड़ियों को मौका
कब और कहां खेली जाएगी वनडे सीरीज?
भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर (रविवार) 2025 को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 3 दिसंबर (बुधवार) को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में होगा।
इसके बाद भारत बनाम साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच कारवां रायपुर से निकलकर 6 दिसंबर (शनिवार) को डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम पहुंचेगा। यहां पर वनडे सीरीज (South Africa) का समापन मैच खेला जाएगा। जबकि शुरुआत मैच अगर एक-एक की बराबरी पर समाप्त होता है, तो यह मैच सीरीज डिसाइडर भी होगा, जो फैंस को दोहरा रोमांच देगा।
South Africa के खिलाफ भारत की संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, तिलक वर्मा।
डिसक्लेमर- South Africa के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का अभी ऐलान ऑफिशियल तौर पर नहीं हुआ है। ये टीम एक्सपर्ट्स से बातचीत और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से लिखी गई है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर