अब अफगानिस्तान से टेस्ट मैच खेलेगा भारत, सीनियर्स को आराम, 9 युवा खिलाड़ियों का एक साथ डेब्यू

Published - 18 Aug 2025, 07:29 PM | Updated - 18 Aug 2025, 07:41 PM

Afghanistan

Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के लिए जल्द ही टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम सामने आ सकती है। लेकिन इससे पहले कयास लगाए जा रहें हैं कि भारतीय चयनकर्ता इस दौरे पर अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं, जबकि 9 युवा खिलाड़ियों को एक साथ डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

यह पहली बार होगा, जब टीम इंडिया के 9 खिलाड़ी एक साथ टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच खेलते नजर आएंगें. तो चलिए आपको बताते हैं कब खेला जाएगा भारत बनाम अफगानिस्तान (Afghanistan) टेस्ट मैच और कैसी हो सकती है टीम इंडिया।

यशस्वी जायसवाल बन सकते हैं कप्तान

भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर टीम का कप्तान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बना सकते हैं। उनका प्रदर्शन इस फॉर्मेट में अभी तक काफी शानदार रहा है, जिसके चलते उन्हें अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए अभी तक भारत के 24 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 50.20 की औसत से 2209 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वहीं, साल 2025 में यशस्वी अभी तक 6 मैचों में 443 रन ठोक चुके हैं।

इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक ठोके हैं। अब इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वहीं, उप कप्तान के तौर पर मोहम्मद सिराज का चयन किया जा सकता है।

संजू-ऋतुराज को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन को अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। सबसे पहले बात ऋतुराज गायकवाड़ की करें तो वह काफी लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं, जबकि उनका घरेलू प्रदर्शन भी गिरता ही जा रहा है, लेकिन अगर वह एकमात्र टेस्ट से पहले घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने में सफल रहते हैं तो उनको मौका दिया जा सकता है।

वहीं, केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि, संजू भारत के लिए अभी तक वनडे और टी20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन टेस्ट में उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है।

मगर अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ बतौर स्पेशलिस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू का चयन किया जा सकता है, लेकिन उससे पहले उन्हें घरेलू क्रिकेट में लाल गेंद से अपना फॉर्म साबित करना पड़ सकता है।

9 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर एक साथ 9 अनकैप्ड खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकते हैं। टीम इंडिया इस टेस्ट में उन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में अपने दमदार घरेलू प्रर्दशन से सभी को प्रभावित किया है।

इसमें रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले यश राठौड़ का नाम भी शामिल है, जिन्होंने विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 10 मैच की 18 पारियों में 960 रन बनाए थे। इस दौरान यश ने 5 शतक और तीन अर्धशतक ठोके थे।

जबकि विदर्भ के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्ष दुबे को भी अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है। हर्ष इस सीजन एकमात्र गेंदबाज थे, जिन्होंने 50 से अधिक विकेट इस सीजन लिए थे।

वहीं, प्रभसिमरन सिंह को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है, तो तिलक, रिंकू को भी टी20 के बाद अब टेस्ट में आजमाया जा सकता है। बता दें कि, भारत और अफगानिस्तान के बीच यह एकमात्र टेस्ट अगले साल जून में खेला जाएगा। अभी तक मैदान के नाम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन काफी संभावनाए हैं कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा सकता है।

एशिया कप 2025 के लिए अफ़ग़ानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, MI-GT-RR से खेलने वाले स्टार प्लयेर्स को मिली जगह

सात साल बाद किया जाएगा भारत-अफगानिस्तान टेस्ट मैच का आयोजन

गौरतलब यह है कि इससे पहले अफगानिस्तान (Afghanistan) ने साल 2018 में भारत के साथ एकमात्र टेस्ट खेला था, जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। अब सात साल बाद, एक बार फिर यह दोनों टीमें आमने-सामने होंने वाली है। पिछली बार अफगानिस्तान को पारी और 262 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार अफगानिस्तान की टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। जबकि टीम इंडिया भी अपनी युवा ब्रिगेड को मैदान पर उतार सकती है।

Afghanistan के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

यशस्वी जायसवाल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, करुण नायर, यश राठौड़, आर साईं किशोर, शिवम दुबे, आकाश दीप, हर्षित राणा, तनुष कोटियान, हर्ष दुबे, मोहम्मद सिराज (उप कप्तान)

डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.

रियान पराग नए कप्तान, तो वैभव-प्रियांस नए ओपनर, अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय C टीम फ़ाइनल

Tagged:

bcci yashasvi jaiswal India vs Afghanistan Test Match
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

हां, यशस्वी के हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है।

भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ एकमात्र टेस्ट खेलने वाली है।

अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट 2018 में खेला था।