एशिया कप 2025 के बीच कंगारू टीम से 3 वनडे खेलेगा भारत, 16 सदस्यीय टीम हुई फिक्स, रोहित कप्तान, गिल-हार्दिक-बुमराह-पंत बाहर
Published - 05 Sep 2025, 03:19 PM | Updated - 05 Sep 2025, 03:29 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर को अफगानिस्तान-हांगकांग के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा, जबकि अगले दिन 10 सितंबर को टीम इंडिया का सामना संयुक्त अरब अमीरात से होगा। एशिया कप (Asia Cup 2025) में भाग लेने के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है, और आज से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
वहीं, एशिया कप (Asia Cup 2025) के बीच में अब कंगारू टीम के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया सामने आ चुकी है। 16 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि गिल-हार्दिक-बुमराह और पंत को बाहर किया जा सकता है।
Asia Cup 2025 के बीच रोहित शर्मा बनेंगे कप्तान!
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच प्रमुख सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की ए टीम भारत का दौरा करने वाली है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है। दरअसल, रोहित ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, और फिर काफी लंबे समय से वह क्रिकेट फील्ड से दूर भी चल रहे हैं।
इसी के चलते बोर्ड उनकी फिटनेस और फॉर्म को देखने के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ स्क्वाड में शामिल कर सकता है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि अगर हिटमैन ऑस्ट्रेलिया ए के साथ वनडे सीरीज के लिए चुने जाते हैं तो फिर उनका कप्तान बनान तय है।
बता दें कि, यह सीरीज एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बीच में खेली जाएगी। यानी एक तरफ टीम इंडिया संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप (Asia Cup 2025) खेल रही होगी, जबकि इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दो-दो हाथ कर रही होगी।
विराट कोहली भी खेल सकते हैं ये सीरीज
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय लंदन में हैं और वहीं पर आगामी एकदिवसीय सीरीज की तैयारियां कर रहे हैं। जबकि कोहली ने अपना फिटनेस टेस्ट भी लंदन में भी दिया था। हालांकि, उस समय बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी वहां पर मौजूद थे, जिनकी निगरानी में पूर्व कप्तान ने टेस्ट दिया था, और उसमें वह पास हुए थे।
मगर कोहली ने काफी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। वह आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आए थे जो कि फरवरी-मार्च में खेला गया था। इसके बाद 12 मई को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके चलते वह इंग्लैंड दौरे पर भी नहीं गए थे।
लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली सितंबर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। कोहली ने इस सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। इसके बाद संभावनाएं हैं कि कोहली को इस सीरीज के लिए चुना जा सकता है, ताकि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपनी तैयारियां पुख्ता कर सके।
गिल-हार्दिक-बुमराह-पंत बाहर!
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे उप कप्तान शुभमन गिल, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलते नजर नहीं आएंगे। दरअसल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, और जसप्रीत बुमराह को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है।
इसके चलते ये खिलाड़ी खेलते नजर नहीं आएंगे। जबकि पंत इंग्लैंड सीरीज के चौथे मैच में अचानक चोटिल हो गए थे। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम 6 सप्ताह के लिए आराम की सलाह दी है, इसके चलते उनका इस सीरीज से पहले फिट होकर मैदान पर वापसी करना असंभव है।
कब खेली जाएगी ये सीरीज?
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 30 सितंबर से होगी। जबकि दूसरा मैच 3 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, तीसरा वनडे मैच 5 अक्टूबर को आयोजित होगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच चार दिवसीय दो मैच की सीरीज की शुरुआत होगी।
इसका पहला मैच लखनऊ में 16 सितंबर से 19 सितंबर के बीच खेला जाएगा। वहीं, 23 सितंबर से 26 सितंबर के बीच दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच की शुरुआत होगी। बता दें कि, इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ए की टीम पहले ही चुनी जा चुकी है। जबकि जल्द ही टीम इंडिया का ए टीम का ऐलान भी बीसीसीआई द्वारा किया जा सकता है।
इंडिया ए का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), आयुष म्हात्रे (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, वैभव सूर्यवंशी, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, अंशुल कंबोज, मुकेश कुमार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, आर. साई किशोर, तुषार देश पांडे, आकाश दीप।
Tagged:
Rohit Sharma india vs australia cricket news IND A vs AUS A Asia Cup 2025 India A Vs Australia Aऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर