दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 वनडे खेलेगा भारत, 15 सदस्यीय टीम फिक्स, गिल (कप्तान), विराट, रोहित, शमी, सिराज….

Published - 22 Oct 2025, 04:37 PM | Updated - 22 Oct 2025, 04:42 PM

South Africa

South Africa: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स हो चुकी है। इस सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बनाया जा सकता है तो तेज गेंदबाजी विभाग में लंबे समय बाद मोहम्मद शमी की वापसी की संभावनाएं भी प्रबल बनी हुई हैं।

अगले महीने से शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का चयन भी किया गया है। चलिए आपको बताते हैं कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ किन-किन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

शुभमन कप्तान-अय्यर उप कप्तान!

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल करते नजर आ सकते हैं। गिल को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान नियुक्त किया था और पूरी संभावनाएं हैं कि भविष्य में अब गिल की वनडे टीम की कप्तानी के किरदार में नजर आएंगे।

वहीं, उप कप्तान के तौर पर मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का चुनाव किया जा सकता है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार भारतीय वनडे टीम का उप कप्तान बनाया गया है। बता दें कि, अय्यर को उनके हालिया फॉर्म और कप्तानी अनुभव के बाद यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रोहित-विराट को मिल सकता है मौका

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी खेलने का मौका दिया जा सकता है। सात महीने बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे रोहित शर्मा ने पर्थ वनडे में केवल 8 रन बनाए थे, जबकि किंग कोहली खाता तक नहीं खोल सके थे।

लेकिन अगर ये दोनों बल्लेबाज आगामी दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उन्हें प्रोटियाज के विरुद्ध वनडे श्रृंखला में मौका दे सकते हैं, वरना इन दोनों की जगह युवाओं पर भरोसा जताया जा सकता है।

मोहम्मद शमी की वापसी, बुमराह को आराम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे मोहम्मद शमी को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज में मौका दे सकते हैं।

शमी फिलहाल बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी 2025-26 खेल रहे हैं और अपने पहले ही मैच में उन्होंने सात विकेट झटककर फॉर्म के संकेत दे दिए हैं। ऐसे में चयन समिति प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देकर उनकी जगह मोहम्मद शमी को खेलने का मौका दिया जा सकता है। बता दें कि, वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी।

South Africa के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय़्यर (उप कप्तान), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वाशिगंटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी।

अफ्रीका के खिलाफ इंडिया A के साथ भारत की मेन 15 सदस्यीय टीम भी आई सामने, गिल(कप्तान), पंत, बुमराह, जडेजा, कुलदीप....

Tagged:

Virat Kohli team india bcci india cricket team india vs south africa
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है।

मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान चुना जा सकता है।

हां, विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी मौका दिया जा सकता है, जो उनके आगामी प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।