"हम वर्ल्ड कप हारेंगे", मोहम्मद कैफ ने अगरकर को दी सलाह, 15 सदस्यीय टीम में इस खिलाड़ी को शामिल करने का दिया सुझाव

Published - 03 Aug 2023, 10:23 AM

india will not win world cup 2023 without jasprit bumrah said mohammad kaif

Mohammad Kaif: वनडे विश्व कप 2023 शुरु होने में लगभग 2 महीने का समय बचा है. सभी टीमें विश्व कप को लेकर अपनी अपनी तैयारी शुरु कर चुकी हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने बड़ा बयान दिया है. मोहम्मद कैफ ने एक सीनियर खिलाड़ी का जिक्र करते हुए कहा है कि अगर विश्व कप (World Cup 2023) के लिए ये उपलब्ध नहीं रहता है तो फिर भारतीय टीम का विश्व कप जीतना मुश्किल है.

इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में मौका देने का कैफ ने दिया सुझाव

Mohammad Kaif
Mohammad Kaif

मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने जिस खिलाड़ी की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के विश्व कप गंवाने की संभावना जताई है वो हैं यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah). मोहम्मद कैफ ने कहा है कि, 'टीम इंडिया कई खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है. सभी खिलाड़ियों का विकल्प है लेकिन जसप्रीत बुमराह का कोई विकल्प नहीं है. अगर वे विश्व कप (World Cup 2023) में उपलब्ध नहीं रहते हैं तो फिर टीम इंडिया चैंपियन नहीं बन सकती है.' दिग्गज के इस बयान ने अब लोगों के बीच सनसनी मचा दी है. उन्होंने अपने इस बयान के जरिए अजीत अगरकर को बड़ा सुझाव दिया है.

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर

jasprit bumrah
Jasprit Bumrah

मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के बयान के बीच टीम इंडिया और फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि जसप्रीत बुमराह इंजरी के बाद पूरी तरह फिट घोषित किए जा चुके हैं. 3 टी 20 मैच खेलने आयरलैंड जाने वाली भारतीय टीम में उन्हें बतौर कप्तान चुना गया है. बीसीसीआई चाहती है कि आयरलैंड के खिलाफ ये गेंदबाज अपनी लय हासिल कर ले ताकि एशिया कप और विश्व कप (World Cup 2023) में कोई पेरशानी न आए.

लगभग 1 साल पहले खेला आखिरी मैच

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) लगभग 1 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जो टी 20 था. इस मैच के बाद उन्हें कमर में इंजरी हुई और वे टीम से बाहर हो गए. न्यूजीलैंड में ऑपरेशन कराने के बाद जसप्रीत बुमराह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं और आयरलैंड सीरीज से एक बार फिर विश्व क्रिकेट में छाने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- आयरलैंड दौरे के साथ ही खत्म होगा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, विदाई देने के लिए अगरकर ने टीम इंडिया में दिया आखिरी मौका

Tagged:

team india World Cup 2023 mohammad kaif jasprit bumrah