बड़ी खबर: एशिया कप 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, भारत को मिली मेजबानी, जानिए कहां-कहां होंगे मैच

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Asia Cup 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, भारत को मिली मेजबानी, जानिए कहां-कहां होंगे मैच

Asia Cup 2025:  एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका की मेज़बानी में खेला गया था. टूर्नामेंट के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, जिसकी वजह से इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया था. भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर खिताब भी अपने नाम किया था. हालांकि अब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मेज़बानी भारत को सौंप दी है. भारत आगामी एशिया कप की मेज़बानी करेगा.

Asia Cup 2025 की मेज़बानी भारत के पास

  • एशिया कप 2023 वनडे प्रारूप में खेला गया था. लेकिन आगामी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा.
  • ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत में होने वाले आगामी एशिया कप में नज़र नहीं आएंगे. उम्मीद है कि भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की ही कप्तानी में इस टूर्नामेंट में भाग लेगी.
  • रोहित के संन्यास के बाद उन्हें ही कप्तान बनाया गया है. वहीं एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2027 की मेज़बानी पड़ोसी देश बांग्लादेश को दी है. बांग्लादेश में होने वाला एशिया कप वनडे प्रारूप में खेला जाएगा.

कहां-कहां खेले जाएंगे मैच ?

  • भारत के पास कई इंटरनेशल स्टेडियम है. हालांकि एशिया कप 2023 का आयोजन कोलकाता के इडेन गार्डेन, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम और बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने की उम्मीद है.
  • वहीं फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच भी होने वाले मुकाबले का भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम गवाह बन सकता है. पिछली बार वनडे विश्व कप 2023 में भारत और पाक इसी मैदान पर आमने सामने थे.

नई टीम इंडिया की होगी अग्निपरिक्षा

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी-20 संन्यास के बाद भारतीय टीम पहली बार किसी बड़े इवेंट में हिस्सा लेगी. ऐसे में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) नई टीम इंडिया के लिए किसी अग्निपरिक्षा से कम नहीं होने वाला है.

इसके अलावा गौतम गंभीर के उपर भी भारतीय टीम का दारोमदार रहने वाला है. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया पहली बार एशिया कप में हिस्सा लेगी.

ये भी पढ़ें: 39 गेंदों में सिमटा T20, यशस्वी-सूर्या ने लगाई छक्के-चौकों की झड़ी, भारत ने 7 विकेटों से श्रीलंका को रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा

team india Asia Cup in 2025