बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा भारत, जडेजा-पंत की होगी छुट्टी

Published - 22 Jan 2025, 08:48 AM

Team India, Champions Trophy 2025 ,  India vs Bangladesh, ind vs ban
Team India, Champions Trophy 2025 , India vs Bangladesh, ind vs ban Photograph: ( Team India, Champions Trophy 2025 , India vs Bangladesh, ind vs ban )

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की टीम के ऐलान के बाद अब सबकी निगाहें प्लेइंग 11 पर टिकी हैं। भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाना है। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम फाइनल 11 में किसे मौका देगी, यह सवाल फिलहाल सभी के दिमाग में घूम रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं कि पहले मैच के लिए प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है। आइए जानते हैं....?

Champions Trophy 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

Rohit Sharma ले रहे हैं सारे निर्णायक फैसले ?
Rohit Sharma ले रहे हैं सारे निर्णायक फैसले ? Photograph: (Google Images)

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो यह लगभग तय है कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। क्योंकि दोनों ने ही ओपनर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। यही वजह है कि दोनों खेले। उसके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर हैं। अय्यर मध्यक्रम में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं, इसलिए वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम में होंगे।

पंत हो सकते हैं बाहर

विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत की जगह कैल राहुल को मौका दिया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वनडे में अपने अच्छे रिकॉर्ड के कारण राहुल पहली पसंद हैं। हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर होंगे। वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अहम योगदान देंगे। इस बार तीसरे तेज गेंदबाज की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी। क्योंकि दुबई की पिच पर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए ज्यादातर 2 तेज गेंदबाजों के साथ खेलने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि दुबई की पिच पर स्पिनर ज्यादा कारगर साबित होते हैं।

रवींद्र जडेजा का भी कट सकता है प्लेइंग-XI से पत्ता

इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया तीन स्पिनरों को चुनेगी, जिसमें एक मुख्य स्पिनर होगा और 2 ऑलराउंडर होंगे। मुख्य स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव की जगह पक्की है। अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में रवींद्र जडेजा का अंतिम ग्यारह से पत्ता कटना तय है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में अगर जसप्रीत बुमराह फिट होते हैं तो उनकी जगह पक्की है। लेकिन अगर वह फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह अर्शदीप सिंह जगह बना सकते हैं। दूसरे तेज गेंदबाज के लिए मोहम्मद शमी का चयन तय है।

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़िए: मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करते ही रोहित-अगरकर की गंदी राजनीति की खोली पोल, बताया- कैसे बर्बाद कर रहे करियर

Tagged:

team india ravindra jadeja rishabh pant IND vs BAN Champions trophy 2025