अगर रिजर्व-डे के दिन भी रद्द हुआ वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच, तो ICC इस टीम को घोषित करेगी चैंपियन

Published - 16 Nov 2023, 07:47 AM

अगर रिजर्व-डे के दिन भी रद्द हुआ World Cup 2023 का फाइनल मैच, तो ICC इस टीम को घोषित करेगी चैंपियन

World Cup 2023: न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 की पहली फाइनलिस्ट बन गई है. इस टूर्नामेंट का दूसरा फाइनलिस्ट कौन होगा? ये आज यानी 16 नवंबर को होने वाले साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से पता चल जाएगा. इस मैच के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल में भारत किसके साथ खेलेगा. फाइनल मैच को लेकर कई फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं, जैसे अगर रिजर्व डे पर भी बारिश के कारण फाइनल मैच रद्द हो जाएगा. तो ऐसे में किस टीम को ट्रॉफी दी जाएगी. आइए इस सवाल का आपको जवाब बताते हैं.

आईसीसी ने किया World Cup 2023 के लिए किया इतजाम

आपको बता दें कि आईसीसी ने पुष्टि की है कि वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023 ) के सेमीफाइनल मैच और फाइनल मैच दोनों के लिए एक-एक दिन का रिजर्व डे रखा गया है. इसलिए अगर सेमीफाइनल और फाइनल मैच में बारिश होती है. मैच अगले दिन पूरा होगा. यानी 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच का रिजर्व डे 17 नवंबर को होगा, जबकि 19 नवंबर को होने वाले फाइनल मैच का रिजर्व डे 20 नवंबर को होगा. इसके अलावा अगर रिजर्व डे पर भी मैच का नतीजा नहीं पता आता है तो उस स्थिति में विजेता की घोषणा कैसे की जाएगी?

ये टीम बनेगी विजेता

अगर 20 नवंबर यानी रिजर्व डे के दिन बारिश खलल डालती है और मैच बीच में रोकना पड़ता है तो प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को फायदा मिलता है. यानी भारत विश्व कप 2023 (World Cup 2023 ) का विजेता घोषित किया जाएगा. इसका कारण यह है कि भारत ने लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों को हराया था. साथ ही लीग स्टेज में टीम इंडिया टेबल टॉपर रही थी. इसलिए अगर रिजर्व डे पर भी बारिश होती है तो भारतीय टीम चैंपियन बनेगी.

जानिए वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दिन कैसा रहेगा मौसम

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023 ) का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर इस दिन के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, अहमदाबाद गुजरात का मौसम 19 नवंबर 2023 को मुख्य रूप से धूप रहेगा। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 रहने की संभावना है। डिग्री सेल्सियस। सुबह के समय मौसम थोड़ा उमस भरा रहेगा, लेकिन दिन भर हवा चलने से मौसम शुष्क रहेगा. दोपहर में धूप काफी तेज होगी.

ये भी पढ़ें : “मुझे बहुत गुस्सा आता है..,” न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक के बाद गुस्से से बोखलाए श्रेयस अय्यर, जमकर सुनाई खरी

Tagged:

team india World Cup 2023 South Africa vs Australia
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर