India vs West Indies Test Preview in Hindi: पहले मैच में कैरेबियाई टीम की असली परीक्षा, जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Published - 01 Oct 2025, 02:57 PM | Updated - 01 Oct 2025, 03:54 PM

India vs West Indies
India vs West Indies 1st Test 2025

India vs West Indies 1st Test, 2025 मैच डिटेल:

इंडिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 2 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 09:30 AM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Star Sports, DD Sports & FAN CODE पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं दूसरे T20 मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

India vs West Indies 1st Test, 2025 मैच प्रीव्यू:

भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत ने पिछली टेस्ट श्रृंखला इंग्लैंड के खिलाफ खेली जिसमें श्रृंखला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने अपनी पिछली टेस्ट श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जिसमें उसे 3-0 से करारी हार झेलनी पड़ी है। वेस्टइंडीज ने अपने पिछले 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता है।

वेस्टइंडीज के लिए यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम के तरफ से ऋषभ पंत जो कि इंग्लैंड दौरे पर छोटी हुए थे इस श्रृंखला में बाहर रहेंगे। वेस्ट इंडीज के लिए भी उनके तेज गेंदबाज शमार जोसेफ चोट के कारण बाहर हैं। वेस्टइंडीज के लिए भारत जैसी मजबूत टीम को घरेलू परिस्थितियों में टक्कर देना एक बड़ी चुनौती रहेगी।

भारत बनाम वेस्टइंडीज हेड-टू-हेड मुकाबलों का हिसाब-किताब:

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पिछले 5 सालों में 10 टेस्ट मैच खेले गए हैं और टीम इंडिया ने सभी मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
भारत ने जीते 10
वेस्टइंडीज ने जीते 0
Tie0
NR0

India vs West Indies 1st Test, 2025 मौसम और पिच रिपोर्ट:

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मैच में बारिश दखल डाल सकती है। तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।

अहमदाबाद की पिच पर शुरुआत में थोड़ा हरापन है जिससे तेज गेंदबाजों को मदद प्राप्त हो सकती है। आमतौर पर यह पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। मैच के तीसरे और चौथे दिन स्पिनर्स भी अहम किरदार निभा सकते हैं। एक नजर मैदान के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 14%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत57%
पहली पारी का औसत स्कोर 312
दूसरी पारी का औसत स्कोर 428
तीसरी पारी का औसत स्कोर244
चौथी पारी का औसत स्कोर53
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 264
तेज गेंदबाजों ने लिए 101
स्पिनर्स ने लिए 163

भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, ब्रैंडन किंग, तगेनरीन चंद्रपॉल, शाई होप (विकेटकीपर), अलिक अथनाज़े, रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खारी पियरे, जेडन सील्स, एंडरसन फिलिप

भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच के लिए स्क्वाड:

भारत: देवदत्त पाडिक्कल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), नारायण जगदीसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

वेस्टइंडीज: एलिक एथनाज, ब्रैंडन किंग, जॉन कैंपबेल, केवलॉन एंडरसन, तेजनारायण चंद्रपॉल, जोहन लेयने, जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, रॉस्टन चेस (कप्तान), शाई होप (विकेट कीपर), तेविन इमलाच (विकेट कीपर), एंडरसन फिलिप, जायडेन सील्स, जेडिया ब्लेड्स, जोमेल वारिकन.

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

भारत (IND)वेस्टइंडीज (WI)
यशस्वी जायसवालशाई होप
शुभमन गिलजेडन सील्स
जसप्रीत बुमराहजस्टिन ग्रीव्स
रवींद्र जडेजारोस्टन चेज़

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच में भारत के जीतने की संभावना जाता है। पिछले कई सालों से टीम इंडिया ने घरेलू परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी यूनिट में अनुभव की कमी है और टीम का सबसे प्रमुख गेंदबाज शमार जोसेफ चोट के वजह से बाहर है। टीम इंडिया का स्पिन और पेस अटैक काफी मजबूत है बल्लेबाज यूनिट में भी युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सब कुछ सामान्य रहा तो इस मैच में भारत के जीतने की संभावना काफी ज्यादा है।

भारत के जीतने की संभावना: 70%

वेस्टइंडीज के जीतने की संभावना: 30%

Tagged:

India vs West Indies IND vs WI 1st Test

पहला मैच 2 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा।

अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाज और स्पिनर्स को मदद मिलती है।

टेस्ट क्रिकेट में भारत का पलड़ा भारी है और पिछले कुछ सालों में वेस्टइंडीज भारत को मात नहीं दे पाई है।

इस मैच के दौरान बारिश होने की संभावना है।