India vs West Indies: सीरीज के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ इन 2 शहरों में खेले जाएंगे सारे मैच
Published - 20 Jan 2022, 08:09 AM

Table of Contents
अगले महीने भारत और वेस्ट इंडीज (India vs West Indies) के बीच लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट कि सीरीज होनी है। कोरोना के चलते ये पूरी सीरीज सिर्फ 2 शहरों में खेली जाएगी। इससे पहले भारत के अलग-अलग शहरों में इस सीरीज के मैच होने थे, लेकिन कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सिर्फ 2 शहरों में पूरी सीरीज खेलने पर विचार किया है।
इन 2 शहरों में खेली जाएगी पूरी सीरीज
वेस्ट इंडीज का भारत दौरा 6 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस दौरे पर भारत और वेस्ट इंडीज (India vs West Indies) के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे। कोरोना महामारी के बीच होने जा रही इस सीरीज पर बीसीसीआई कड़े नियम लागू कर सकती है। एक शहर से दूसरे शहर आने-जाने के कारण खिलाड़ियों के संक्रमित होने के चांस बढ़ जाते हैं।
ऐसे में बीसीसीआई अहमदाबाद और कोलकाता में पूरी सीरीज आयोजित करने का विचार का रही है। खबरों के अनुसार 'टूर एंड फिक्सचर कमिटी ने बुधवार को सेक्रेटरी और अध्यक्ष के साथ हुई बैठक में इस बात का फैसला किया है।
क्या था पहले का शेड्यूल
इससे पहले भारत और वेस्ट इंडीज (India vs West Indies) सीरीज के शेड्यूल के मुताबिक अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता में वनडे सीरीज खेली जानी थी। वहीं टी-20 मैचों के लिए कटक, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम निर्धारित किये गए थे। लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) द्वारा इस शेड्यूल में पूरी तरह से बदलाव किया जाएगा। जानकारी के अनुसार वेस्ट इंडीज टीम को शेड्यूल में बदलाव होने से किसी प्रकार का ऐतराज नहीं है।
2022 में Team India का शेड्यूल
इसके साथ ही आपको बता दें कि, साल 2022 में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के अलावा श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ घरेलू टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके साथ ही इस साल के अंत तक ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप भी खेला जाएगा। मौजूदा समय में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है।
इस दौरे पर टेस्ट सीरीज के बाद अब बुधवार से वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज के बाकी 2 वनडे मैच 21 जनवरी और 23 जनवरी को खेले जाएंगे।
Tagged:
team india bcci IND vs WI 2022 cricket