भारत ने बनाए 229 रन, तो 5 ओवर भी ठीक से नहीं खेल पाई वेस्टइंडीज, 3 मैच खेलने वाले ने 42 गेंदों में ठोके 86 रन

Published - 06 Jul 2024, 07:02 AM

IND Champs vs WI Champs Match Report

India vs West Indies: इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 (World Championship of Legends 2024) का पहला सीजन खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट का छठा मैच इंडिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच शक्रुवार को बर्मिंघम में खेला गया. युवराज की कप्तानी में में इस मैच इंडिया ने (DLS) पद्धति से 27 रनों से जीत लिया. वहीं क्रिस गेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज चैंपियंस भारत के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

India vs West Indies: इंडिया ने वेस्टइंडीज को चटाई धूल

  • वेस्टइंडीज चैंपियंस के कप्तान क्रिस गेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया.
  • पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया चैंपियंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में तूफानी बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन ठोक डाले.
  • वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज चैंपियंस को बारिश का सामना करना पड़ा.
  • जिसकी वजह से वेस्टइंडीज 5.3 ओवर्स में 1 विकेट के नुकसान पर 31 रन ही बना थी.
  • वहीं डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के मुताबिक इस मैच को भारत ने 27 रनों से जीत लिया.

India vs West Indies: रॉबिन उथप्पा ने 200 से स्ट्राइक रेट से ठोके रन

  • टीम इंडिया को साल 2007 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले रॉबिन उथप्पा ने भले ही क्रिकेट से संन्या ले लिया हो, लेकिन आज भी वह पुराने अंदाज में बैटिंग करने का दमखम रखते हैं.
  • वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 (World Championship of Legends 2024) में रॉबिन उथप्पा ने वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाजी की.
  • उन्होंने पारी की शुरूआत करते हुए 18 गेंदों में 48 रन ठोक डाले. उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले.
  • दिलचस्प बात यह रही कि उनका स्ट्राइक रेट 238.89 का रहा.

India vs West Indies: इंडिया की जीत में चमके गुरकीरत सिंह मान

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ इंडिया को मिली इस जीत के हीरो 34 साल के गुरकीरत सिंह मान रहे.
  • जिन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सामने वाले गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. गुरकीरत ने 5वें स्थान पर खेलते हुए 86 रन बनाए.
  • उनकी यह पारी सिर्फ 42 गेंदों पर आई थी. जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल है. उनकी इस पारी के पोस्ट मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.

यह भी पढ़े: MI vs SO: निकोलस पूरन की आंधी में उड़े गेंदबाज, भूले लाइन लेंथ, तूफानी फिफ्टी ठोक अकेले मुंबई इंडियंस को दिलाई जीत

Tagged:

Gurkeerat Singh Mann IND Champs vs WI Champs World Championship of Legends 2024 robin uthappa
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.