IND vs WI, MATCH HIGHLIGHT: 35 चौके 0 छक्के, 12 विकेट..... ऐसा रहा मैच का पूरा हाल, पहले दिन चमके ये 3 खिलाड़ी
Published - 02 Oct 2025, 04:51 PM | Updated - 02 Oct 2025, 05:27 PM

Table of Contents
Ind vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच गुरुवार, 2 अक्टूबर को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट में सिक्का वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज के पक्ष में गिरा और उन्होंने बिना वक्त गंवाए पहले बैटिंग का फैसला किया।
हालांकि, शुरुआत में यह फैसला थोड़ा अटपटा लग रहा था, लेकिन भारतीय टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करने के बाद कप्तान का फैसला पूरी तरह से फेल रहा। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज (Ind vs WI) भारतीय गेंदबाजों के सामने 44.1 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई।
जबकि भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर बोर्ड पर 121/2 रन लगा दिए हैं और वह वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर से अभी केवल 41 रन पीछे हैं। पहले दिन की समाप्ति के बाद केएल राहुल (53) और कप्तान शुभमन गिल (18) नाबाद लौटे।
Ind vs WI: 162 पर सिमटी वेस्टइंडीज की पारी
भारत के खिलाफ अहमदबाद की पिच पर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद सिराज ने टीम के 12 रन के स्कोर पर प्रारंभिक बल्लेबाज टैगेनारिन चंद्रपॉल को शून्य के स्कोर पर पवेलियन रवाना कर दिया। इसके बाद दूसरे ओपनर जॉन कैंपबेल (8) को 20 के स्कोर पर बुमराह ने अपना शिकार बनाया।
दोनों प्रारंभिक बल्लेबाजों का कैच विकेट के पीछे मुस्तैद खड़े ध्रुव जुरेल ने पकड़े। बैक टू बैक दो झटकों से अभी वेस्टइंडीज (Ind vs WI) उभरा भी नहीं था कि मोहम्मद सिराज ने पहले ब्रैंडन किंग (13) और फिर एलिक अथानाजे (12) को चलता कर दिया।
इस समय तक वेस्टइंडीज अपने चार विकेट सिर्फ 42 के स्कोर पर गंवा चुका था। एक समय वेस्टइंडीज (Ind vs WI) 100 का आंकड़ा भी मुश्किल से पार करती नजर आ रही थी, लेकिन कप्तान रोस्टन चेज और शाई होप ने पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की।
यहां से लग रहा था कि वेस्टइंडीज बेहतर स्थिति में जाती नजर आ रही, लेकिन फिर शाई (26) कुलदीप यादव की गेंद पर क्वीन बोल्ड हो गए तो कप्तान रोस्टन चेज भी 24 के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए और देखते ही देखते वेस्टइंडीज की पारी 44.1 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई।
भारतीय गेंदबाजों ने ढाया कहर
टॉस गंवाकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Ind vs WI) को मोहम्मद सिराज से शानदार गेंदबाजी करते हुए निरंतर काल पर सफलताएं दिलाईं, लेकिन वह अपना फाइव विकेट हॉल पूरा करने से चूक गए। दरअसल, इस मैच में सिराज ने 14 ओवर की गेंदबाजी में 4 विकेट झटके। जबकि इस दौरान उन्होंने सिर्फ 40 रन खर्च किए।
वहीं, बुम-बुम बुमराह ने कैरेबियाई टीम (Ind vs WI) के 3 बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने 14 ओवर में 42 रन देकर ये तीन विकेट हासिल किए। जबकि कुलदीप यादव ने 6.1 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। जबकि एक विकेट वाशिंगटन सुंदर ने झटका।
इस मैच में कप्तान शुभमन गिल की उम्मीदों पर सभी गेंदबाज खरे उतरे, लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया (Ind vs WI) के उप कप्तान रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी के विकेटों का कॉलम शून्य रहा।
पहले दिन दिखा इन तीन खिलाड़ियों का जलवा
भारत-वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का रौंद्र रूप कैरेबियाई बल्लेबाजों पर जमकर बरसा। सटीक-लाइन लेंथ और तेज गति की गेंदों के सामने इंडीज बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। सिराज ने इस मैच में सर्वाधिक चार बल्लेबाजों का शिकार किया था। जबकि उन्होंने 14 ओवर में सिर्फ 40 रन खर्च किए थे।
वहीं, पहले दिन सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह का जलवा भी खूब देखने को मिला। बुमराह ने इस मैच में सिराज जितने ही ओवर डाले और इस दौरान उन्होंने 3 बल्लेबाजों को चलता किया।
बुमराह की घातक गेंदबाजी का जवाब किसी भी कैरेबियाई बल्लेबाजों के पास नहीं था और इसी के चलते वह ज्यादातर बुमराह की बॉलिंग के सामने संघर्ष करते नजर आ रहे थे। जबकि गेंदबाजों के अलावा प्रारंभिक बल्लेबाज केएल राहुल ने भी अहमदाबाद की पिच का खूब लाभ उठाया। इस मैच में केएल राहुल 101 गेंदों पर शानदार अर्धशतक पूरा किया और अंत तक नाबाद वापस लौटे। अब मैच के दूसरे दिन केएल राहुल इस पचासा को शतक में तब्दील करने के इरादे से क्रीज पर उतरेंगे।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर