IND vs UAE Weather Forecast: बारिश बनेगी विलेन या होगा पूरा मैच? डिटेल में जानें मौसम का हाल
Published - 09 Sep 2025, 04:46 PM | Updated - 09 Sep 2025, 04:49 PM

Table of Contents
Ind vs UAE: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। टूर्मामेंट का उद्घाटन मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। इसके बाद अगले दिन 10 सितंबर को टीम इंडिया का सामना संयुक्त अरब अमीरात (Ind vs UAE) से होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
जबकि टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं, क्योंकि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया गत विजेता के तौर पर भाग ले रही है, जिसके बाद वह हर कीमत पर अपने खिताब की रक्षा करना चाहेगी। लेकिन भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात (Ind vs UAE) के बीच मुकाबले से पहले चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में बारिश का प्रभाव रहेगा, या गर्मी बिगाड़ेगी खिलाड़ियों का हाल? चलिए आपको बताते हैं।
भारत-यूएई मिलकर करेगा एशिया कप 2025 की मेजबानी
एशिया कप 2025 का आयोजन पहले भारत में होगा था, लेकिन 24 जुलाई को बांग्लादेश में आयोजित बैठक के बाद इसे संयुक्त अरब अमीरात (Ind vs UAE) में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि, टूर्नामेंट के होस्टिंग राइट्स अभी भी बीसीसीआई के पास है, लेकिन इसमें यूएई की एंट्री भी हो चुकी है।
इसके बाद यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इस बार बीसीसीआई और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड मिलकर इस टूर्नामेंट का मिलकर आयोजन कर रहे हैं। जबकि 10 सितंबर को एशिया कप का दूसरा मैच भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला जाना है। ऐसे में फैंस यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि इस दिन मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
IND vs UAE मैच: Dubai का मौसम कैसा रहेगा?
एशिया कप 2025 के दूसरा मैच यानी भारत-यूएई (Ind vs UAE) के बीच होने वाले मैच के दौरान बारिश आने की संभावनाएं बिल्कुल न के बराबर हैं। जिसके चलते दर्शक इस मैच का आनंद आसानी से उठा सकते हैं।
खास बात यह है कि यूएई में बारिश काफी कम होती है, और जो भी वर्षा होती है वह आमतौर पर फरवरी के महीने में होती है। ऐसे में ना सिर्फ ये मैच बल्कि इस टूर्मामेंट के सभी मैच बारिश की बाधा के बिना संपन्न किए जा सकते हैं।
बता दें कि, यह मैच बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि इससे पहले यूएई ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ मिलकर त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लिया था, और वहां पर उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। ऐसे में यूएई बड़े मंच पर टीम इंडिया को कड़ी चुनौती पेश कर सकती है।
गर्मी-उमस कर सकती है खिलाड़ियों को परेशान
भारत बनाम यूएई मैच में बारिश विलेन नहीं बनेगी, लेकिन वहां का वातावरण थोड़ा गर्म रह सकता है, जिसके कारण खिलाड़ियों के लिए गर्मी और उमस मुख्य चुनौती बन सकती है। वेदर रिपोर्ट के अनुसार, मैच के समय यहां का तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है, जबकि अनुमानित नमी (Humidity) 60% से 70 प्रतिशत तक रहेगी।
ऐसे में पहले फील्डिंग करने वाली टीम को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन समय के साथ तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे दूसरी पारी में फील्डिंग करने वाली टीम को थोड़ी राहत जरूर मिलने की उम्मीद है।
- अनुमानित तापमान: 35°C - 38°C
- अनुमानित नमी (Humidity): 60% - 70%
- हवा: हल्की हवा चलने की संभावना
India vs UAE मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
संयुक्त अरब अमीरात
मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशन शराफू, आर्यंश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, ईथन डी’सूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवदुल्लाह, मोहम्मद जोहेब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सगीर खान।
Tagged:
Asia Cup 2025 India vs UAE IND vs UAE Match Weather Forecastऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर