India vs UAE 2nd Match Preview in Hindi: मजबूत टीम इंडिया करेगी UAE पर कब्जा? पिच, मौसम और संभावित XI की पूरी जानकारी

Published - 08 Sep 2025, 12:37 PM | Updated - 08 Sep 2025, 12:39 PM

India vs UAE
India vs UAE Match 2 Asia Cup 2025

India vs UAE, Asia Cup 2025 मैच डिटेल:

इंडिया बनाम यूएई टीम के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मैच खेला जाएगा। यह मैच 10 सितंबर को Dubai International Stadium, Dubai, United Arab Emirates में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 8:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं एशिया कप के दूसरे मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

India vs UAE, Asia Cup 2025 मैच प्रीव्यू:

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच एशिया कप टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट में एक युवा टीम के साथ हिस्सा ले रही है जिसका नेतृत्व सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे। एशिया कप इतिहास में भारत सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम है। इस ग्रुप में भारत, संयुक्त अरब अमीरात, पाकिस्तान तथा ओमान टीम शामिल है।

टीम इंडिया इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में एक अच्छी शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी। टीम इंडिया ने इस साल UAE में संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की है। भारत के खिलाड़ी Dubai International Stadium, Dubai की परिस्थितियों से भली भांति वाकिफ हैं। T20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को अपनी पिछली श्रृंखला में 4-1 से हराया है।

यूएई टीम का प्रदर्शन T20 फॉर्मेट में कुछ खास नहीं रहा है। हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में UAE जीत का खाता खोलने में नाकामयाब रही है। हालांकि टीम की बल्लेबाजी यूनिट ने इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया है। यूएई टीम भी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी।

India vs UAE हेड-टू-हेड आंकड़े:

भारत और यूएई के बीच 2016 एशिया कप के दौरान एक T20 मुकाबला खेला गया था जिसमें भारतीय टीम 9 विकेट से विजेता रही थी।

टीम मैच (पिछले 5 मैचों के आंकड़े)
भारत ने जीते 1
यूएई ने जीते 0
Tie0
NR0

India vs UAE मौसम और पिच रिपोर्ट:

एशिया कप के दूसरे मैच में वेदर रिपोर्ट काफी अच्छी है वातावरण थोड़ा गर्म रह सकता है तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश होने की संभावना नहीं है। ह्यूमिडिटी 65% तक रहेगी।

यह मैच Dubai International Stadium, Dubai, United Arab Emirates मैदान पर ही खेला जाएगा इस मैदान पर बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है। जिसके चलते इस पहले T20 मैच में भी औसत स्कोर 144 रहने की उम्मीद है। तेज गेंदबाजों ने 64% विकेट लिए हैं।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 40%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत59%
पहली पारी का औसत स्कोर 141
दूसरी पारी का औसत स्कोर 131
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 110
तेज गेंदबाजों ने लिए 70
स्पिनर्स ने लिए 40

India vs UAE मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

संयुक्त अरब अमीरात: मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशन शराफू, आर्यंश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, ईथन डी’सूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवदुल्लाह, मोहम्मद जोहेब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सगीर खान।

India vs UAE मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

संयुक्त अरब अमीरात: मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, आसिफ खान, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), हर्षित कौशिक, हैदर अली, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी और सिमरनजीत सिंह।

India vs UAE, Asia Cup 2025 मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

भारत (IND)संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
अभिषेक शर्मामुहम्मद वसीम
शुभमन गिलअलीशान शराफू
हार्दिक पंड्याजुनैद सिद्दीकी
जसप्रीत बुमराह हैदर अली

India vs UAE, Asia Cup 2025 Match Prediction:

भारत और यूएई के बीच एशिया कप का दूसरा मैच दुबई में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम ने 60% मुकाबले जीते हैं औसत स्कोर भी काफी अच्छा रहा है। इस मैदान पर भारतीय टीम का उच्चतम स्कोर 212 रन है। मजबूत बल्लेबाजी यूनिट के साथ-साथ टीम का पेस अटैक भी काफी अच्छा है। जिसका नेतृत्व दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे।

यूएई टीम में भारत की तुलना में काफी कम अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम की हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं है। जिसके चलते टीम इंडिया के मैच जीतने की संभावना काफी ज्यादा नजर आ रही है।

भारत के जीतने की संभावना: 80%

संयुक्त अरब अमीरात के जीतने की संभावना: 20%

Tagged:

shubman gill Suryakumar Yadav Asia Cup 2025 ind vs uae India vs UAE IND vs UAE Asia Cup 2025

Indian टीम इस समय बहुत मजबूत फॉर्म में है और UAE को आसानी से हराने के लिए तैयार है।

यह मुकाबला 10 सितंबर को Dubai International Stadium, Dubai में खेला जाएगा।