India vs Sri Lanka 18th Match Preview in Hindi: श्रीलंका रोक पाएगा भारत का जीत का कारवां? जानें पिच, मौसम और संभावित प्लेइंग XI

Published - 25 Sep 2025, 03:36 PM

India vs Sri Lanka
India vs Sri Lanka Asia Cup Super-4 Match 6

India vs Sri Lanka Asia Cup, 2025 मैच डिटेल:

भारत बनाम श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर का आखिरी मैच 26 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Sony Liv & Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

India vs Sri Lanka Asia Cup, 2025 मैच प्रीव्यू:

भारतीय ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में अपनी जगह बना ली है। टीम इंडिया ने अभी तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मैच जीते हैं। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा काफी अच्छी फार्म में नजर आ रहे हैं। पिछले मैच में भी इन्होंने 75 रन की आक्रामक पारी खेली है। हार्दिक पांड्या ने भी पिछले मैच में 38 रन बनाए हैं।

श्रीलंका टीम ने भी ग्रुप स्टेज पर अच्छा प्रदर्शन किया था और वह ग्रुप-बी में पहले स्थान पर रही थी। श्रीलंका सुपर 4 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश तथा दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद एशिया कप से बाहर हो चुकी है। वह भारत के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेगी। श्रीलंका के तरफ से पिछले मैच में कमांडो मेंडिस को छोड़कर सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है। श्रीलंका इस मैच में टूर्नामेंट को जीत के साथ समाप्त करना चाहेगी।

भारत बनाम श्रीलंका हेड-टू-हेड आंकड़े:

भारत और श्रीलंका के पिछले 10 मैचों के आंकड़ों में भारत ने 8 मैच जीते हैं और श्रीलंका 2 मैच जीतने में कामयाब रही है।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
भारत ने जीते 8
श्रीलंका ने जीते 2
Tie0
NR0

जानिए भारत बनाम श्रीलंका मैच में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज:


Cricket Addictor Hindi 80
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

भारत बनाम श्रीलंका सुपर-4 का छठा मैच दुबई में खेला जाएगा। इस मैच में ह्यूमिडिटी 50% रह सकती है तथा तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है कुल मिलाकर देखा जाए तो एक T20 मैच के लिए काफी अच्छी वेदर रिपोर्ट है।

यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले कुछ मैचों में अच्छे स्कोर देखने को मिले हैं। टीम इंडिया ने अपने सुपर-4 के दोनों मैच इसी मैदान पर खेले हैं और दोनों मैचों में अच्छा स्कोर किया है। इस पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 170 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 150 रन है। पेसर्स ने इस मैदान पर 56% विकेट और स्पिनर्स ने 44% विकेट लिए हैं।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 33%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत60%
पहली पारी का औसत स्कोर 170
दूसरी पारी का औसत स्कोर 150
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 103
तेज गेंदबाजों ने लिए 53
स्पिनर्स ने लिए 50

भारत बनाम श्रीलंका दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह

श्रीलंका: चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, जेनिथ लियानागे

भारत बनाम श्रीलंका मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा

भारत बनाम श्रीलंका मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

भारत प्वाइंट्स श्रीलंका प्वाइंट्स
अभिषेक शर्मा415पथुम निसांका232
हार्दिक पंड्या178वानिंदु हसरंगा286
कुलदीप यादव403नुवान तुषारा240
शुबमन गिल170दासुन शनाका235

भारत बनाम श्रीलंका: एक्सपर्ट्स ने बताई चौंकाने वाली भविष्यवाणी:

भारतीय टीम इस मैच में भी अपनी जीत की लय को कायम रख सकती है। टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल अच्छी फार्म में चल रहे हैं। पिछले मैच में भी इन्होंने पावर प्ले में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। गेंदबाजी यूनिट में एक बार फिर से कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए हैं। इसी के साथ यह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।

श्रीलंकाई टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन टीम में स्थिरता की कमी है जिसके वजह से टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। श्रीलंका इस मैच में भारत को अच्छी टक्कर देना चाहेगी।

भारत के जीतने की संभावना: 70%

श्रीलंका के जीतने की संभावना: 30%

Tagged:

IND vs SL India vs Sri Lanka Asia Cup 2025 Asia Cup Super-4 IND vs SL Asia Cup 2025 IND vs SL Super-4

पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है, लेकिन स्पिन गेंदबाजों को भी खास मदद मिल सकती है।

मौसम ज्यादातर साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की संभावना बेहद कम है।

भारत अपने हालिया प्रदर्शन और मजबूत बैटिंग लाइनअप के चलते फेवरेट है।