टी-20 विश्व कप से पहले युवा खिलाड़ियों के पास आत्मविश्वास को बढ़ाने का सही मौका है : शिखर धवन

Published - 21 Sep 2019, 12:01 PM

खिलाड़ी

विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया था कि अब हमारा ध्यान 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप पर है। मौजूदा वक्त में साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर है जिसमें टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। फॉर्म में वापस लौटे शिखर धवन ने शुक्रवार को कहा कि यह युवा खिलाड़ियों को मोटिवेट करने का सही वक्त है।

शिखर धवन ने की युवा खिलाड़ियों की तारीफ

वेस्टइंडीज दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ धवन वापस अपने गब्बर वाले फॉर्म में लौट आए हैं। दूसरे टी 20 में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी तीसरे टी 20 की प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को प्रैक्टिस के दौरान शिखर धवन ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

"वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर जैसे युवाओं के लिए अगले साल टी -20 विश्व कप की अगुवाई में आत्मविश्वास बढ़ाने का समय सही है। वाशिंगटन वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, हमें सफलता दिला रहा है और बल्लेबाजों को भी प्रभावित कर रहा है।

अपनी गेंदबाजी पर उसका अच्छा नियंत्रण है और साथ ही उसके पास गेंदबाजी में विविधता भी है। और दीपक चाहर भी गेंद को दोनों तरह से घुमाना जानते हैं और साथ ही गेंद को गति भी देते हैं।

हम युवाओं की मदद के लिए हमेशा रहते हैं तैयार

शिखर धवन

शिखर धवन ने बताया कि सीनियर खिलाड़ी हमेशा युवाओं की मदद के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने इसपर कहा,

"हमारे जैसे सीनियर खिलाड़ी जब मैदान पर होते हैं तब ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी जब मैदान पर आते हैं तो हम उनसे बात करते रहते हैं ताकि वह कंफर्टेबल फील करें और नर्वस न हो। हम उन्हें बताते हैं कि उस विषेश क्षण में किस तरह का प्रदर्शन करना है।"

"जब हम रोहित या विराट के साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तब भी हम बात करते रहते हैं और यह बेहद महत्वपूर्ण है। किसी भी समय कोई भी युवा हमारे साथ कुछ चर्चा करना चाहता है, हम हमेशा इसके लिए तैयार रहते हैं।"

टीम इंडिया के पास है 1-0 की बढ़त

भारत बनाम साउथ अफ्रीका

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी 20 सीरीज में टीम इंडिया ने दूसरे टी 20 मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शऩ किया। दीपक चाहर ने 2 विकेट झटककर सभी को अपनी गेंदबाजी का मुरीद बना दिया।

अब इस सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच 22 सितंबर को बैंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी वही मेहमान टीम जीत दर्ज कर 1-1 से सीरीज को बराबर करने के विचार के साथ मैदान पर उतरेगी।