IND vs SA: ये है वो 5 गेंदबाज जो भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में ले सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट
Published - 22 Sep 2019, 12:42 PM

Table of Contents
सीमित ओवर क्रिकेट के आने से टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों व फैंस की कम होती रुचि को देखते हुए आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की है। टॉप 9 टीमें इस चैंपियनशिप का हिस्सा हैं।
इन दिनों साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है। जहां 2 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ होने वाला है। दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का सफर तय करने की तरफ कदम बढ़ाना चाहेंगी।
दोनों ही टीमों के पास सधी हुई गेंदबाजी है। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर गौर करें तो उनके पास क्वालिटी तेज गेंदबाज हैं लेकिन अगर हम भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी विभाग को देखे तो तेज गेंदबाजों के साथ-साथ हमारे पास बेहतरीन स्पिनर्स भी मौजूद हैं।
तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं उन 5 गेंदबाजों के बारे में जो इस सीरीज के दौरान सबसे अधिक विकेट्स चटकाने की काबीलियत रखते हैं...
यह 5 गेंदबाज़ ले सकते हैं सबसे अधिक विकेट
1- रविचंद्रन अश्विन
टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के बेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं। अश्विन की ऑफ स्पिन गेंदबाजी बड़े-बड़े बल्लेबाजों का विकेट निकालने के लिए मशहूर है।
हालांकि अश्विन को हाल ही में संपन्न हुए वेस्टइंडीज दौरे पर कप्तान विराट कोहली ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया था। उनकी जगह रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी को प्राथमिकता दी थी। दोनों ही खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया।
अश्विन ने अबतक 65 टेस्ट मैचों में 25.44 की औसत और 2.84 की इकोनॉमी से 342 विकेट्स झटके हैं जिसमें उन्होंने 26 बार पारी में 5 हॉल विकेट और सात बार मैच में दस विकेट लिए हैं।
साथ ही आपको बता दें, ऑफ स्पिनर का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन रहा है। उन्होंने अब तक प्रोटियाज के खिलाफ 15 के औसत से कुल 38 विकेट्स लिए हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान कोहली जडेजा, कुलदीप व अश्विन की स्पिन तिकड़ी के साथ उतर सकते हैं।
2- जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह जब मैदान पर हो तो सामने खड़े बल्लेबाज के पसीने छूटते हैं। पिछले कुछ सालों में बुमराह ने सीमित ओवर व टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम का लोहा मनवाया है।
हाल ही में खत्म हुए वेस्टइंडीज में खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी दिखाई। इस दौरे पर बुमराह ने 4 पारियों में 13 विकेट्स चटकाए। इस खिलाड़ी की तेज गेंदबाजी व सटीक यॉर्कर से बल्लेबाज अपना विकेट खो बैठता है।
बुमराह ने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 19.24 की औसत और 2.64 की इकॉनमी से 62 विकेट लिए हैं जिसमें उन्होंने पांच बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।
बुमराह केवल 12 टेस्ट मैचों में ही रैंकिंग में नंबर तीन गेंदबाज़ बन गए हैं और पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक हरभजन सिंह, इरफान पठान के बाद तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ अब यह गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना कहर बरपाने के लिए तैयार है।
3- रविंद्र जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इन दिनों लगातार विकेट्स चटकाऊ गेंदबाजी व रन बनाऊ बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाने में भागीदारी निभा रहे हैं।
रविंद्र जडेजा के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 43 टेस्ट में 23.89 की औसत और 2.4 की इकॉनमी से 198 विकेट लिए हैं जिसमें उन्होंने नौ बार पांच विकेट और एक बार मैच में दस विकेट लिया है।
वहीं इस खिलाड़ी के बल्लेबाजी आंकड़े भी शानदार हैं। जडेजा ने 63 पारियों में 1560 बनाए हैं जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। टीम इंडिया के पास बेहतरीन स्पिनर्स मौजूद हैं जिसमें रविंद्र जडेजा का नाम भी शुमार है।
वेस्टइंडीज दौरे पर कप्तान विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी को टीम में जगह दी थी और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब देखना दिलचस्प है होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किन स्पिनर्स पर भरोसा जताएंगे...
4- कगिसो रबाडा
दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार कगिसो रबाडा इन दिनों भारत में टी 20 सीरीज खेल रहे हैं। इसके बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी की अगुवाई रबाडा ही करेंगे।
युवा खिलाड़ियों से भरी साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। रबाडा के गेंदबाजी आंकड़ों की बात करें तो अब तक 37 मैचों में 21.77 की औसत व 3.37 की इकॉनमी से 176 विकेट लिए हैं जिसमें उन्होंने नौ बार पांच विकेट और चार बार मैच में दस विकेट लिए हैं।
टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज रबाडा की स्विंग से काफी परेशान करते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट सीरीज में रबाडा की बॉल बोलेगी या टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बल्ला।
5- वर्नन फिलैंडर
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नन फिलैंडर बेहतरीन गेंदबाज हैं। इनके आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अब तक 58 टेस्ट मैचों में 21.64 की औसत और 2.67 की इकॉनमी से 214 विकेट लिए हैं जिसमें उन्होंने 13 बार पांच विकेट और दो बार मैच में दस विकेट लिए हैं।
डेल स्टेन की गैरमौजूदगी में कगिसो रबाडा और वर्नन फिलैंडर बेहतरीन गेंदबाज है। उन्होंने अपनी स्विंग से अक्सर भारतीय बल्लेबाज़ों को भी काफी परेशान किया है।
उम्मीद की जा रही है कि भारत के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की सीरीज में वर्नन खूब विकेट चटकाएंगे। इस लिए इस खिलाड़ी को हमने इस आर्टिकल में शामिल किया है।