IND vs SA: भारत या दक्षिण अफ्रीका? फाइनल में किसका पलड़ा होगा भारी, हेड टू हेड से जानिए कौन मारेगा बाजी

Published - 28 Jun 2024, 10:56 AM

IND vs SA: भारत या दक्षिण अफ्रीका? फाइनल में किसका पलड़ा होगा भारी, हेड टू हेड से जानिए कौन मारेगा बा...

IND vs SA: जहां एक तरफ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका भी खिताबी मुकाबले के लिए जमकर तैयारी कर रही है. भारत ने आखिरी टी-20 विश्व कप साल 2007 में खेला था, जबकि साउथ अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है. 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका खिताबी मुकाबला खेलने उतरेंगी. हालांकि इस मैच से पहले दोनों टीमों का इतिहास और हेड टू हेड आंकड़ा कैसा है. आईए जानते हैं विस्तार से..

IND vs SA किसका पलड़ा टी-20 में भारी?

  • भारत और साउथ अफ्रीका का शुमार दुनिया की बेस्ट टीमों में होता है. दोनों ही टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की कमी नही है साथ ही भारत और अफ्रीका शानदार लय में भी है.
  • लेकिन हेड टू हेड मुकाबले पर नज़र डालें तो भारत का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 26 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि अफ्रीका ने 11 मैच जीता है. 1 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है.

टी-20 विश्व कप में किस टीम का पलड़ा भारी

  • टी-20 विश्व कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धी देखनो को मिलती है. दोनों ही टीमें आखिरी सांस तक लड़ाई करती है.
  • टी-20 विश्व कप 2024 में दोनों ही टीमों के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने 4 मैच अपने नाम किया है, जबकि 2 मुकाबले साउथ अफ्रीका ने जीते हैं. दोनों ही टीमें विश्व कप 2024 में पहली बार आमने सामने होंगी.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह

साउथ अफ्रीका टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी.

ये भी पढ़ें; “विराट को फाइनल में देखना”, रोहित शर्मा ने इंग्लैंड को रौंदकर भरी हुंकार, कोहली पर दिया बड़ा बयान, अफ्रीका को दी चेतावनी

Tagged:

IND VS SA T20 World Cup 2024 sa vs ind