फॉर्म में लौटे गब्बर ने अपने ऑलोचकों को दिया करारा जवाब, तूफानी पारी खेलने के बाद कही ये बात
Published - 19 Sep 2019, 04:20 PM

Table of Contents
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मोहाली में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में शिखर धवन फॉर्म में वापस लौट आए हैं। उन्होंने 31 गेंदों पर 0 रन बनाकर अपने आलोचकों को बल्ले से तो जवाब दिया ही। लेकिन मैच के बाद उन्होंने अपने आलोचकों को कुछ ऐसा कहा कि अब वह दोबारा कभी शिखर धवन की बुराई करने का ख्याल भी अपने ज़हन से निकाल देंगे।
शिखर धवन ने दिया आलोचकों को करारा जवाब
टीम इंडिया के गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन का बल्ला टी 20 मैचों में शांत नजर आ रहा था। और जब कोई बल्लेबाज लगातार फ्लॉप होता है तो उसकी आलोचना होना स्वाभाविक है। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी 20 मैच में धवन ने 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद उन्होंने अपने आलोचकों के बारे में कहा,
"मैं ना तो न्यूज सुनता हूं और ना ही किसी न्यूज पेपर को पढ़ता हूं। मेरा काम है, बल्लेबाजी करना और मैं सिर्फ प्रैक्टिस पर ध्यान देता हूं। मैं अपनी आलोचना करने वालों का भी सम्मान करता हूं। हर किसी की अपनी -अपनी सोच होती है, वो भी अपनी सोच जाहिर करते हैं। प्रैक्टिस करते वक्त सिर्फ यही ध्यान देता हूं कि पिछले मैच में क्या गलतियां की थी। मैं वक्त के साथ खुद को बदलने की कोशिश करता हूं।"
पहली बार मुझे नहीं लगी थी चोट
विश्व कप में चोट के कारण शिखर धवन को भारत वापसी करनी पड़ी थी। हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़कर टीम को जीत दिलाने में मदद की थी। हालांकि उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं बने। इसपर शिखर धवन ने आगे कहा,
"यह पहली बार नहीं हुआ जब मुझे चोट लगी और बाहर हुआ। इससे पहले भी चोट के बाद मैंने टीम में वापसी की है। विश्व कप में चोट लगी और उसके बाद वेस्टइंडीज में मेरे रन नहीं बने।
मैं रन बनाने में भले ही कामयाब नहीं हो पाया लेकिन बल्लेबाजी अच्छी की थी। साथ ही आपको बता दूं, खराब फॉर्म होने पर मैं निराश नहीं होता, हमेशा ही हंसता रहता हूं। मैं तो ऐसा ही हूं और ऐसा ही रहूंगा।"
निराशाजनक था शिखर धवन का वेस्टइंडीज दौरा
वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम ने भले ही शानदार प्रदर्शन कर टी 20, वनडे और टेस्ट सीरीज में विंडीज को क्लीन स्वीप कर दिया हो। लेकिन इस बीच शिखर धवन अपने खराब फॉर्म से जूंझते दिखे थे। उन्होंने तीनों टी 20 मैचों में क्रमश: 1,23,3 और वनडे में 2, 36 रन बनाए थे। इस वजह से धवन को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
यहां देखिए कैसे कैच आउट हुए शिखर धवन
Miller's catch stuns Shikhar & Virat https://t.co/ZCyofe9U8l
— Mohit Das (@MohitDa29983755) September 18, 2019