IND vs SA: ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप, सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ इस तरह उड़ाया मजाक

Published - 23 Sep 2019, 05:10 AM

खिलाड़ी

ऋषभ पंत पिछले काफी मैचों में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा की टीम मैनेजमेंट ने भी उन्हें वॉर्निंग दे डाली थी कि अब उनका विकल्प भी तलाश किया जा रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में वह भी ऋषभ पंत ने मात्र 19 रन बनाए और पवेलियन चलते बने। एक बार फिर फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए बाहर आ रहा है। तो देखिए किस तरह पंत को किया जा रहा है ट्रोल...

पंत के कारण भारत ने गवाया रिव्यू

महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी माने जाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। इतना ही नहीं वह बतौर विकेटकीपर वह कप्तान विराट कोहली को रिव्यू लेने में भी मदद नहीं कर पा रहे। असल में भारत बनाम साउथ अफ्रीका आखिरी टी 20 मैच में दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे और रीजा हैंड्रिक्स क्रीज पर मौजूद थे।

तभी चाहर को लगा कि उनकी गेंद स्टंप पर लगी है जिसके लिए उन्होंने जोरदार अपील की और पंत ने भी रिव्यू लेने के लिए हामी भरी और विराट ने रिव्यू ले लिया। रीप्ले में दिखाया गया कि बॉल स्टंप पर नहीं लग रही थी और इस तरह भारत का रिव्यू बर्बाद हो गया। इस कारण भी पंत को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है।

पंत को किया जा रहा बुरी तरह ट्रोल