भारत बनाम साउथ अफ्रीका: दूसरे मैच में लिए गए 3 शानदार कैच, रवींद्र जडेजा ने बताया कौन-सा कैच था सर्वश्रेष्ठ
Published - 19 Sep 2019, 03:58 PM

Table of Contents
मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा टी 20 मैच टीम इंडिया ने जीतकर मेहमानों पर 1-0 की बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारत ने 19 ओवर में ही लक्ष्य पा लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। लेकिन इस मैच में कुछ ऐसे शानदार कैच लिए गए जिसे देखकर हर कोई रोमांचित हो उठा।
मैच में लिए गए 3 शानदार कैच
जब हम शानदार कैचों की बात कर रहे हैं तो टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा का नाम इस लिस्ट में होना लाज़मी है। जी हां, विराट कोहली, डेविड मिलर और रवींद्र जडेजा ने शानदार कैच लिए। जिसके बाद चारों तरफ इन कैचों की चर्चा हो रही है।
मैच खत्म होने के बाद जडेजा ने फील्डिंग कोच आर. श्रीधर को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने तीनों कैचों के बारे में बात करते हुए कहा, कि
“विराट ने बहुत शानदार कैच किया, ऐसे कैच करना कभी भी आसान नहीं रहता है। ऐसे कैच में पता नहीं चल पता है, कि गेंद पर कितना हाईट है और किस एरिया पर ट्रेवल करेगा, उसने बाएं तरफ गेंद को दौड़कर पकड़ा है, इसलिए निश्चित रूप से एक शानदार कैच है।
डेविड मिलर का कैच भी बहुत लाजवाब था, क्योंकि यह एक फ्लैट कैच था और मोहाली के ग्राउंड में लाइट काफी ऊपर है। ऐसे में कैच को जज करना काफी मुश्किल रहता है।”
अपने कैच के बारे में बात करते हुए जडेजा ने कहा
WATCH: @imjadeja & @coach_rsridhar analyse the 3 stellar catches from Mohali - by @RajalArora ?️?️ #TeamIndia #INDvSA
Full Video here ➡️➡️https://t.co/B3pHQJhRvh pic.twitter.com/c2SKOuZO1f
— BCCI (@BCCI) September 19, 2019
अपनी ही बॉल पर खुद ही कैच लेना रवींद्र जडेजा का मानो बाएं हाथ का खेल है। मैच में वान डेर डुसेन को जड़ेजा ने मात्र 1 ही रन बनाने दिया। और दूसरी बॉल पर ही कैच आउट कर दिया।
“मैं हमेशा बॉल की तरफ जाने की सोचता हूं। बहुत जल्दी डाइव लगाने की नहीं सोचता हूं, जितना ज्यादा में गेंद को कवर करुंगा, उतना मेरे पास उसे पकड़ने का मौका होगा।”
देखिए तीनों शानदार कैच
Miller's catch stuns Shikhar & Virat https://t.co/ZCyofe9U8l
— Mohit Das (@MohitDa29983755) September 18, 2019
@imVkohli के बाद @imjadeja का भी शानदार केंच,,,,???? #INDvSA #ViratKohli #AskStar pic.twitter.com/vcJTmsxn9f
— S.k.Sharma (@sachinredbull1) September 18, 2019
MUST WATCH: Superman @imVkohli takes a stunner ?
Full video here ??https://t.co/VmJaxRF6P3 @Paytm #INDvSA pic.twitter.com/k6TgD187Ne
— BCCI (@BCCI) September 18, 2019