टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के विफल होने का कोई सवाल ही नहीं: एडम गिलक्रिस्ट

Published - 12 Sep 2019, 10:18 AM

खिलाड़ी

वेस्टइंडीज दौरे में केएल राहुल के ख़राब प्रदर्शन करने के बाद एक बहुत बड़ी बहस भारतीय क्रिकेट में चल रही है की क्या सीमित ओवरों के क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में भी ये मौका दिया जाय. कई दिग्गजों ने रोहित शर्मा को ये मौका देने के पक्ष में अपनी राय रखी है. अब इस लिस्ट में एडम गिलक्रिस्ट का नाम भी जुड़ गया है.

एडम गिलक्रिस्ट ने कहा रोहित शर्मा कर सकते हैं सलामी बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा को एक सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका देने पर चल रही चर्चा में बोलते हुए कहा कि

" रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में सफल नहीं होंगे, इसकी कोई वजह ही नहीं है. भारत में उन्हें एक सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहिए. हालाँकि जब वो दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे तो उनको परेशानी होगी लेकिन उनको मौका देना चाहिए."

उन्होंने आगे कहा कि

" मैंने रोहित शर्मा के साथ खेला है. रोहित शर्मा के बारे में कुछ लोगो ने कहा की वो बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करते हैं क्योंकि वो थोड़े धीमे दीखते हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है वो सबकी तरह ही बहुत ज्यादा मेहनत करता है."

रोहित शर्मा को एडम गिलक्रिस्ट ने कहा विश्वस्तरीय बल्लेबाज

विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा को बड़ा खिलाड़ी बताते हुए कहा कि

" वो एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी है. यदि वो एक चैलेज के रूप में लेते हुए टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी करता है, तो ऐसी कोई भी वजह नहीं है की वो सफल ना हो."

उन्होंने आगे कहा कि

" हालाँकि उन्हें थोड़ा मानसिक रूप से अपने तरीके में थोड़ा बदलाव करना होगा खासकर विदेशी पिचों पर. भारत के पिच उसके बल्लेबाजी के अनुकूल होंगे. लेकिन वो सलामी बल्लेबाजी करना चाहता हो तो ही करें बिना वजह सलामी बल्लेबाजी ना करें."

आज होगा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन

रोहित शर्मा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए आज भारतीय टीम का चयन दिल्ली में होगा. आज पता चलेगा की क्या केएल राहुल को ख़राब फॉर्म के कारण टीम से बाहर किया जायेगा. इसके साथ ही रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का फैसला भी आज ही हो सकता है.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा एडम गिलक्रिस्ट दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम