धर्मशाला टी-20 से पहले इस अफ्रीकी गेंदबाज ने उड़ाई रोहित शर्मा की नींदे, अभी तक 7 गेंदों में तीन बार कर चुका है आउट
Published - 15 Sep 2019, 07:12 AM

Table of Contents
वेस्टइंडीज को उसी के घर में हराने के बाद अब भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. ये मैच धर्मशाला में खेला जाना है. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के आस-पास ही घूमती नजर आती है. लेकिन पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती आ गयी है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा के सामने होगी बड़ी चुनौती
टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पायें. जिसके कारण अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वो बड़ी पारियां खेलना चाहेंगे. रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यदि 84 रन बना लेते हैं तो वो इस टीम के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे.
अब तक रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 340 रन बनाये है. जबकि मार्टिन गुप्टिल ने 424 रन बनाये है. रोहित शर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ छोटे फॉर्मेट में एक शतक भी लगाया है. रोहित शर्मा छोटे फॉर्मेट में आक्रामक होकर बल्लेबाजी करते हैं.
रोहित शर्मा को इस गेंदबाज के सामने संभल कर खेलना होगा
धर्मशाला में होने वाले पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज जूनियर डाला के सामने संभल कर खेलना होगा. इस गेंदबाज ने अब तक रोहित शर्मा को 7 गेंद में 3 बार पवेलियन भेजा है. जिस तरह से पिछले कुछ दिनों धर्मशाला में बारिश हुई है.
उसके कारण अब पिच भी शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाजो को मदद करेगी. जिसका फायदा जूनियर डाला रोहित शर्मा के सामने उठा सकते हैं. इस मैच में रोहित शर्मा जूनियर डाला के सामने अपना विकेट नहीं गंवाना चाहेंगे.
भारतीय टीम जीत के इरादे से उतरेगी
पहले टी20 मैच में भारतीय टीम जीत कर सीरीज का अच्छा आगाज करना चाहेगी. इस मैच के बाद भारतीय टीम को 18 सितंबर को मोहाली में जबकि तीसरा और आखिरी टी20 मैच 22 सितंबर को बैंगलोर के मैदान पर खेला जायेगा. भारतीय टीम लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीतने का प्रयास करेगी.