'दूसरे खिलाड़ी बच्चो के साथ भी क्रिकेट खेलें तो भी विराट कोहली की तरह प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं'
Published - 19 Sep 2019, 08:31 AM

Table of Contents
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दुसरे टी20 मुकाबले में आसानी से 7 विकेट से हरा दिया. जिसमें भारतीय टीम के गेंदबाजो ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी युवा गेंदबाजो के हाथों में थी जिसे उन्होंने बहुत अच्छे से निभाया. दीपक चाहर ने मैच के बाद अपने प्रदर्शन का श्रेय आईपीएल को देते हुए एक बड़ा बयान दिया है.
दीपक चाहर ने कहा डेथ ओवरों में गेंदबाजी होती है आसान
सीमित ओवरों के क्रिकेट में डेथ ओवरों को गेंदबाजो के लिए मुश्किल माना जाता है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में कहा कि
" मुझे डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना आसान लगता है क्योंकि पॉवरप्ले के दौरान आपके पास सर्किल के बाहर मात्र 2 फील्डर होते हैं. पॉवरप्ले के बाद आपके पास पांच फील्डर बाहर होते हैं."
उन्होंने आगे कहा कि
" इसीलिए मुझे डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना आसान लगता है. जब भी आप मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको आत्मविश्वास मिलता है. मुझे आईपीएल के दौरान ये आत्मविश्वास मिला जिसका फायदा अब मुझे मिल रहा है."
विश्व कप के बारें में नहीं सोच रहे हैं दीपक चाहर
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2020 के बारें में बात करते हुए दीपक चाहर ने कहा कि
" विश्व कप को होने में अभी भी एक साल बचा हुआ है और मैं अभी उतने आगे के बारें में नहीं सोच रहा हूँ. मैं हर मैच को अपना आखिरी मैच समझ कर खेलता हूँ. मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम शीर्ष पर है तो यदि आपको इस टीम में जगह बनानी है."
उन्होंने आगे कहा कि
" उसके लिए आपको हर मैच में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते रहना होगा. इतनी ज्यादा प्रतियोगिता है आपस में एक मैच में भी ख़राब प्रदर्शन आपको टीम से बाहर कर सकता है."
बैंगलोर में भी अच्छा करके टीम में बने रहना चाहेंगे दीपक
अब भारतीय टीम को इस सीरीज का आखिरी मैच 22 सितंबर को बैंगलोर में खेलना है. इस मैच में दीपक चाहर अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित करना चाहेंगे और इसके साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ अगली सीरीज के लिए अपना नाम और मजबूत करने का प्रयास करेंगे.