India vs South Africa: ये है वो 5 खिलाड़ी जो टी-20 सीरीज में तय करेंगे दोनों टीमों की जीत और हार का नसीब
Published - 11 Sep 2019, 04:58 PM

Table of Contents
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रण के मैदान तय हो चुका, दोनों टीमों के बीच तलवारे खींच चुकी है। बस अब यह देखना है कि कौन सी टीम इस रण के मैदान में बाजी मरेंगी और किस टीम को खाली हाथ लौटना पड़ेगा। अब आप सोच रहे होगें क्या भारत और अफ्रीका के बीच कोई जंग होने वाली है जो हमें नहीं पता, तो आपकों बता दे कि जंग तो होने वाली है लेकिन यह तलवार की जंग नहीं बल्कि यह जंग है क्रिकेट की। जिसे इन दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा।
अगले साल होने वाले टी 20 विश्व कप की तैयारी के मामले में, टी-20 सीरीज बहुत महत्वपूर्ण तैयारी के लिहाज से हर टी 20 सीरीज अहम होगी और दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों ने अपनी पिछली टी 20 सीरीज़ को काफी मज़बूती से जीता। जबकि भारत ने हाल ही में वेस्ट इंडीज में एक T20 जीता, प्रोटियाज ने अपना आखिरी T20 असाइनमेंट वापस श्रीलंका के खिलाफ मार्च में जीता।
वैसे आपकों बता दे कि दोनों टीमों के पास बहुत ही अनुभवी खिलाड़ियों और नए चेहरों का मिश्रण है, जो अपनी एक नई छाप बनाने के उत्सुक है।हालांकि इस मैच में बहुत सारे खिलाड़ी अपनी क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन करेंगे लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिनके खेल को देखने के लिए दर्शक बेताब रहेगें। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे है जिन्हें टीम में लिया ही इसलिए गया है कि अपना सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन करके टीम को जीत दिला सके।
इसलिए, आगामी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी 20 श्रृंखला के मद्देनजर, आइए हम उन 5 खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं जिनकी हमें जरूरत है।
~ हार्दिक पांड्या
विश्वकप-2019 में मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या को लंबा आराम दिया गया है। या फिर हम ऐसे भी कह सकते हैं हार्दिक पांड्या को लंबे अंतराल के बाद एक रोल दिया गया है, जिसमें उन्हें अपना बेस्ट देना पड़ेगा। वैसे अगर हार्दिक पांड्या के टी-20 करियर की बात करे तो उन्होंने टी-20 के अंतर्राष्ट्रीय मैचों में इतना कोई बड़ा प्रभाव नहीं डाला है। जिससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि यह उभरते हुए टी-20 क्रिकेटर है। वहीं इन्होंने एकदिवसीय और टेस्ट मैच में अपना काफी दम दिखाया है।
इन्होंने अपने छोटे से क्रिकेट के सफर में 38 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 16.44 की औसत से 296 रन बनाए, जिसे किसी भी मान्यों में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कहा जा सकता है। इन्होंने 8.32 के इकॉनमी की रेट से 36 विकेट लिए थे। हार्दिक टी-20 क्रिकेट में उस समय सुर्खियों में आए जब इन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया था। साल 2019 में हुए आईपीएल में तो उन्होंने मानों आईपीएल में आग ही लगा दी थी। इन्होंने 191.43 के स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाकर, सभी को सकते में डाल दिया।
हालांकि आपको बता दे कि एक टीवी चैनल में महिलाओं के प्रति दिए गए बयान के कारण इन्हें काफी समय से आराम के लिए भेजा गया है। जिसके के बाद अब इन्हें मौका दिया गया है। हार्दिक दिए गए अपने इस मौके का पूरा मौका उठाना चाहेगें, अपने खेल को काफी उच्चतम स्तर तक ले जाएगें। अब देखना यह है कि वो कितना इस मैच अपना दम दिखा पाएंगे।
~ क्विटन डी कॉक
26 का साल युवा जिसने अपनी जिंदगी में अभी तक केवल 26 वंसत ही देखे हैं, उस खिलाड़ी के कंधों पर दक्षिण अफ्रीका की टीम की पूरी जिम्मेदारी सौपी गई है। उन्हें भारत के बड़े-बड़े धुरंधरों के सामने उतारा जाएगा। अब यह देखना काफी मजेदार होगा कि वह अपनी इस जिम्मेदारी को कितने अच्छी तरह से निभाते हैं।वैसे अगर बात क्विटन के प्रारंभिक जीवन की जाए तो यह दक्षिण अफ्रीकी पेशेवर क्रिकेटर हैं, जो घरेलू स्तर पर और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय टीम में टाइटन्स के लिए खेलते हैं।
वह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेलते हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के 2017 के वार्षिक पुरस्कारों में उन्हें क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। ये एक सलामी बल्लेबाज और विकेट कीपर भी है, डी कॉक ने 2012/2013 सत्र के दौरान हाईवल्ड लायंस के लिए घरेलू शुरुआत की। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चैंपियंस लीग टी 20 में नील मैकेंजी के साथ मैच जीतने वाली साझेदारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की नजर में तेजी से प्रवेश किया।
वह गर्मियों में 10 मैचों में से केवल छह मैच खेलने के बावजूद प्रथम श्रेणी रैंकिंग में चौथे स्थान पर रहे।टी-20 मैचों में इनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, इन्होंने भारत के खिलाफ लगभग 4 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 153 रन बनाए है। इनके रन बनाने के एवरेज 38.25 था। जिससे यह अंदाजा लगा सकते है कि यह आगे आने वाले में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
~ कैगिसो रबाडा
24 वर्षीय कैगिसो रबाडा का जन्म साल 1995 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। रबाडा दक्षिण अफ्रीका के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है, इन्होंने सभी खेलों के प्रारूपों में मैच खेला था। रबाडा को उनके देश में प्यार से केजी उपनाम से भी जाना जाता है। यह एक तेज गेंदबाज है और हाईवेल्ड लायंस के लिए घरेलू क्रिकेट खेलता है। इन्होंने नवंबर 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू करने से पहले उन्होंने नवंबर 2014 में सीमित ओवरों के क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका में पदार्पण किया। रबाडा ने 2013 में स्कूल छोड़ते हुए सेंट स्टीथियंस बॉयज कॉलेज में पढ़ाई की।
जनवरी 2018 तक, उन्होंने आईसीसी वनडे दोनों में टॉप किया था गेंदबाजों की रैंकिंग और ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग 22 वर्ष की है। जुलाई 2018 में, वह टेस्ट (23 वर्ष और 50 दिन) में 150 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए। वैसे तो रबाडा का हर मैच में एक नया ही अवतार देखने को मिलता है, लेकिन इनकी कुछ चीजें दो जिसके इऩके फैंस दिवाने थे। रबाडा में सभी परिस्थितियों में उत्कृष्टता हासिल करने की क्षमता है।
वह गेंद को तेज गति से स्विंग करवा सकते हैं और अगर वहीं यह बैंटिग की जिम्मा संभाल रहे हैं तो इनके बल्ले से निकले गेंद हवा को चीरती हुई, अपने सटीन निशाने पर जाती है। तेज गेंदबाज भी कई दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों में से एक है जो आईपीएल में खेलते हैं। उन्हें 2017 में दिल्ली द्वारा हस्ताक्षरित किया गया था। उन्होंने 2019 सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया, जहाँ उन्होंने केवल 12 मैचों में 25 विकेट लिए, जिससे टूर्नामेंट के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त हुआ।भारतीय परिस्थितियों में खेलने के अपने अनुभव के साथ, रबाडा दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों की कुंजी हो सकते हैं।
~ विराट कोहली
विराट कोहली क्रिकेट के सुपरस्टार हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वर्तमान में, वह यकीनन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है और जब भी उसे मौका मिलता है वह बल्लेबाजी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देते हैं। माना कि विश्व टी 20 एक साल दूर है और कोहली के कंधों पर एक बल्लेबाज के रूप में ही नहीं बल्कि टीम के कप्तान के रूप में भी बड़ी जिम्मेदारी होगी।
इसलिए, कप्तान टीम में कुछ युवाओं को आजमाना चाहते हैं और बड़े मौके देना चाहते हैं, ताकि वह इस मौके का फायदा उठाकर अपने सौ प्रतिशत दे सके। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी आखिरी टी 20 श्रृंखला में शालीनता से प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन मैचों की श्रृंखला में एक अर्धशतक बनाया और औसत 35.33 किया। हालाँकि, भारतीय कप्तान को T 20 में प्रोटियाज़ के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड हासिल नहीं है।
उन्होंने 8 मैचों में 28.83 की औसत से 173 रन बनाए हैं। इस प्रकार, कोहली अपने घरेलू सत्र की शुरुआत धमाकेदार तरीके से करना चाहेंगे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला जीत निश्चित रूप से टीम का आत्मविश्वास बढ़ाएंगे।
रोहित शर्मा
मुंबई में जन्में रोहित शर्मा एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है। जिनका पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा है। इन्होंने अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत घरेलू क्रिकेट मुंबई से की थी। इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के दाएं हाथ के बल्लेबाज है। रोहित को सीमित ओवरों के कुछ प्रारुपों में भारतीय क्रिकेट टीम का उप-कप्तान बनाया गया था। रोहित शर्मा ने अपने बल्ले का जादू विश्वकप-19 में दिखाना शुरु किया।
रोहित ने अपने बल्ले का जादू विश्व कप में ऐसे दिखाया कि वह विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे। पिछले एक साल में सफेद गेंद वाले क्रिकेट में हॉट फॉर्म में हैं। रोहित शर्मा को आक्रमण बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। इनकी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण हिटमैन का दर्जा भी दिया गया है।
रोहित शर्मा को टीम के मजबूत स्तंभों में से एक माना जाता है,दर्शकों को उनकी तेज बल्लेबाजी दिखाने का भरोसा है।रोहित की बल्लेबाजी के बारे में सबसे बड़ा हिस्सा यह है कि वह लंबे समय तक बल्लेबाजी करते रहते हैं, एक बार जब वह बल्लेबाजी अंदर चले जाते हैं तो फिर रनों की बाढ़ लेकर अपने साथ आते है। उनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक और टी 20 में चार शतक हैं। एक शानदार विश्व कप के बाद, रोहित के पास वेस्टइंडीज का शानदार दौरा नहीं था। इसलिए, वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में इसके लिए प्रयास करना चाहेंगे।