India vs Pakistan squad analysis: कागजों में कौन-सी टीम ज्यादा मजबूत? जानें दोनों की क्या है खूबियां और खामियां

Published - 23 Aug 2025, 03:17 PM | Updated - 23 Aug 2025, 03:30 PM

India vs Pakistan

India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला एक बार फिर होने वाला है। पहलगाम हमले के बाद यह पहला मौका होगा, जब भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना क्रिकेट के मैदान पर होगा। 19 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है तो उप कप्तान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को नियुक्त किया है।

वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (India vs Pakistan) ने भी एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। एशिया कप के लिए पीसीबी ने सलमाम अली आगा को कप्तान बनाया है। चलिए इस खबर के जरिए आपको बताते हैं कागजों पर कौन-सी टीम ज्यादा मजबूत लग रही है। दोनो टीमों में क्या खूबियां और खामियां हैं।

India vs Pakistan: सूर्या बनाम सलमान, कौन बेहतर कप्तान?

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया है। यह पहला मौका होगा, जब सूर्या किसी टूर्नामेंट में भारत (India vs Pakistan) को लीड करते नजर आएंगे। सूर्यकुमार को साल 2024 में रोहित के टी20 रिटायरमेंट के बाद फुल टाइम कप्तान बनाया गया था, जिसके बाद से अब तक उन्होंने 22 मैच में कप्तानी की है और 17 मैचों में जीत हासिल की।

वहीं, सूर्या की कप्तानी में भारत ने 4 मैच हारे हैं तो एक मैच ड्रॉ रहा है। सूर्या की कप्तानी में भारत (India vs Pakistan) का जीत प्रतिशत 77.27 का रहा है। जबकि जब से सूर्या कप्तान बने हैं, भारत ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा के आंकड़ों पर चर्चा करें तो उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने कुल 18 मैच खेले हैं, जिसमें 9 मैच जीते हैं तो 9 मैचों में उन्हें हार का सामना बतौर कप्तान करना पड़ा है।

सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान टी20 टीम की जीत प्रतिशत 50-50 रहा है। सूर्या-सलमान के कप्तानी आंकड़ों पर सूर्या का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। हालांकि, दोनों ही कप्तान पहली बार किसी टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। लेकिन दोनों खिलाड़ियों में एक बहुत बड़ा अंतर यह भी है कि SKY खिलाड़ी के तौर पर कुछ बड़े टूर्नामेंट खेल चुके हैं और उन्हें प्रेशर में खेलने का अनुभव है, जो उन्हें सलमान से और अलग करती है।

India vs Pakistan: बल्लेबाजी में कौन सबसे खतरनाक?

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बतौर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, उप कप्तान शुभमन गिल, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, जितेश शर्मा और रिंकू सिंह का चयन किया है। सूर्या ने आईपीएल 2025 में 700 से अधिक रन बनाए थे तो उप कप्तान शुभमन गिल ने 650 के करीब रन आईपीएल 2025 में बतौर सलामी बल्लेबाज ठोक दिए थे। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और जितेश शर्मा का प्रदर्शन भी बेहतर शानदार रहा है।

वहीं, रिंकू सिंह ने हाल ही में यूपी प्रीमियर लीग में 48 गेंदों पर 108 रन की नाबाद पारी खेल, फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान के बल्लेबाजी स्क्वाड में नजर डालें तो उनके पास फखर जमान और सैम अयूब के रूप में दो बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं जो मैच का परिणाम बदलने का दम रखते हैं। वहीं, हसन नवाज के तौर पर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज साहिबज़ादा फरहान भी स्क्वाड में शामिल हैं।

पाकिस्तान के स्क्वाड में बल्लेबाजों पर नजर डालें तो सिर्फ फखर जमान ही एक अनुभवी बल्लेबाज नजर आ रहे हैं, जबकि भारतीय टीम में कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और उप कप्तान शुभमन गिल जैसे धुरंधर बल्लेबाज शामिल हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल मंच पर खुद को साबित कर चुके हैं।

भारत को धोखा देने को तैयार पीयूष चावला समेत ये 13 भारतीय खिलाड़ी, IPL छोड़ इस विदेशी टीम के लिए खेलने जा रहे टी20

India vs Pakistan: अनुभवी ऑलराउंडर में भारत आगे?

बल्लेबाजों के बाद दोनों टीमों (India vs Pakistan) के ऑलराउंडर पर चर्चा करें तो यहां पर भी पलड़ा भारतीय टीम का भारी नजर आ रहा है। जहां भारत के पास अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे के रूप में विश्व स्तरीय हरफनमौला खिलाड़ी शामिल हैं तो वहीं, पाकिस्तान के स्क्वाड में खुशदिल शाह, कप्तान सलमान अली आगा और फहीम अशरफ के ऑलराउंडर शामिल हैं।

खुशदिल शाह को काफी लंबे समय बाद टीम में मौका मिला है, तो अशरफ ने आखिरी पांच टी20 मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है और इस दौरान सिर्फ 3 विकेट लिए हैं। वहीं, कप्तान ने आखिरी पांच टी20 मैचों में सिर्फ 70 रन बनाए हैं, जबकि गेंद से सिर्फ एक विकेट लिया है। खुशदिल शाह ने आखिरी पांच मैचों में सिर्फ 41 रन बनाए हैं और 1 विकेट लिया है।

वहीं, भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे ने आईपीएल 2025 में गेंद और बल्ले दोनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया था। जबकि इंटरनेशनल मैचों में भी वह परिणाम बदलने वाली परफॉर्मेंस दे चुके हैं। भारत के पास अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा के रूप में दो पार्ट टाइम स्पिनर मौजूद हैं जो वक्त आने पर गेंदबाजी कर सकते हैं।

India vs Pakistan: गेंदबाजी में किसका पलड़ा भारी?

भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मैच काफी हाई वोल्टेज होने वाला है, क्योंकि जब भी यह दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं, तब-तब मैदान का पारा चढ़ा है और इसका असर गेंदबाजी विभाग पर साफ देखने को मिलता है। हालांकि, गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी भारतीय टीम का पलड़ा भाई है, क्योंकि जहां फास्ट बॉलिंग की कमान जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं तो उनका साथ देने के लिए स्क्वाड में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह के रूप में दो वर्ल्ड क्लास गेंदबाज भी शामिल हैं।

वहीं, पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो उसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम और हसन हली शामिल हैं। पाकिस्तान (India vs Pakistan) का तेज गेंदबाजी विभाग भारत से मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन स्पिन विभाग में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है।

जहां पाकिस्तान के स्पिन विभाग में कलाई स्पिनर सूफ़ियान मुकीम, और लेग स्पिनर अबरार अहमद शामिल हैं तो भारतीय खेमे में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और फिंगर स्पिनर अक्षर पटेल शामिल हैं जो किसी भी टीम को धराशायी करने का दम रखते हैं। दुबई की पिचों पर भारतीय स्पिनर अधिक कारगार साबित हो सकते हैं।

India vs Pakistan: भारतीय टीम की खुबियां और खामियां

सबसे पहले भारतीय टीम (India vs Pakistan) की खुबियों की बात करें तो भारत की सबसे बड़ी ताकत उनकी बल्लेबाजी रही है और एक बार फिर चयनकर्ताओं ने स्क्वाड चुनकर इस बात को सही साबित कर दिया है। चयनकर्ताओं ने स्क्वाड में सिर्फ पांच फुल टाइम गेंदबाजों को शामिल किया है तो तीन अनुभवी ऑलराउंडर्स को चुना है।

जबकि अभिषेक और तिलक के रूप में पार्ट टाइम स्पिनरों को मौका दिया है। हालांकि, भारत का स्क्वाड एशिया कप 2025 के लिए पूरी तरह से संतुलित नजर आ रहा है। हालांकि, भारतीय टीम में एक बड़ी खामी जरूर नजर आ रही है, जो पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सिर दर्द बढ़ा सकी है। वह है नंबर 8 पर एक अतिरिक्त बल्लेबाज।

दरअसल, भारत ने अपने स्क्वाड में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अच्छा संतुलित बनाया है, लेकिन वह नंबर 8 की गुत्थी को सुलजाने में पूरी तरह से फेल हो गए, क्योंकि नंबर 8 पर भारत के पास कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकता हो।

अगर भारत का मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढहता है तो फिर नंबर 8 पर कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती या फिर हर्षित राणा को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ेगा, जिसकी बल्लेबाजी बेहद कमजोर मानी जाती है।

पाकिस्तान के स्क्वाड की खूबी और खामियां (India vs Pakistan)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (India vs Pakistan) ने एशिया कप 2025 के लिए युवा और अनुभवी बल्लेबाजों का शानदार मिश्रण किया है, लेकिन उनके मिडिल ऑर्डर खेमे में अभी भी अनुभव की कमी नजर आ रही है। पीसीबी ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में स्क्वाड में साहिबज़ादा फरहान, मोहम्मद हारिस, सलमान आगा, खुशदिल शाह जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिनका प्रदर्शन पहले से ही चिंता का विषय बना हुआ है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान सलमान अपनी इस कमजोरी को भारत के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले कैसे छिपा पाते हैं। वहीं, बोर्ड ने इस बार अपने सबसे दो मैच विनर खिलाड़ी, पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को भी स्क्वाड से बाहर कर दिया है, जिससे उनका मिडिल ऑर्डर और भी कमजोर नजर आ रहा है।

हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट (India vs Pakistan) की सबसे बड़ी ताकत उनकी गेंदबाजी रही है और एक बार फिर स्क्वाड में 7 गेंदबाजों को शामिल करके बोर्ड ने यह साबित कर दिया है, कि वह भारत के खिलाफ बल्लेबाजों से अधिक भरोसा अपने गेंदबाजों पर जता रहे हैं।

14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जहां एक तरफ भारत (India vs Pakistan) की मजबूत बल्लेबाजी होगी तो दूसरी तरफ शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ जैसे वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते नजर आएंगे।

शुभमन गिल बाहर, उपकप्तान के हाथ में सौंपी गई कमान, एशिया कप 2025 से पहले नए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान

Tagged:

Suryakumar Yadav india vs pakistan Asia Cup 2025 Salman Ali Agha IND vs PAK Head To Head India vs Pakistan squad Analysis
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत-पाकिस्तान का मैच एशिया कप 2025 में 14 सितंबर 2025 को खेला जाएगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर सौंपी गई है। सूर्या काफी लंबे समय से टीम इंडिया की टी20 टीम के अहम सदस्य हैं। सूर्या को 2024 में रोहित के रिटायरमेंट के बाद टी20 का कप्तान बनाया गया था और उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है।

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का कप्तान सलमान अली आगा को बनाया गया है। सलमान पाकिस्तान टीम के एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी अपना योगदान देते हैं। सलमान को मोहम्मद रिजवान को हटाकर टी20 की कप्तानी सौंपी गई थी।