India vs Pakistan PITCH REPORT: 100 रन से पहले ही OUT हो जाएगी पाकिस्तान, दुबई इंटरनेशनल पिच पर फिर तांडव करेंगे भारतीय बॉलर

Published - 11 Sep 2025, 04:54 PM | Updated - 11 Sep 2025, 04:59 PM

India Vs Pakistan

India vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाला हर मैच क्रिकेट फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं होता। 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला यह महामुकाबला भी दुनिया भर के करोड़ों दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। दोनों टीमों की भिड़ंत हमेशा हाई-वोल्टेज मानी जाती है और इस बार भी हालात कुछ अलग नहीं हैं।

मुकाबले से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि पिच का मिजाज किस टीम के पक्ष में जाएगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि दुबई की विकेट भारतीय गेंदबाज़ों को ज्यादा मदद कर सकती है, जबकि पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी दबाव झेलते हुए जल्दी बिखर सकती है।

यही वजह है कि अनुमान लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम 100 रन से पहले ही आउट हो सकती है। तो आइये आपको बताते हैं कि 14 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मैच की पिच रिपोर्ट और कैसा होगा मौसम का हाल ?

कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

दुबई की पिच सफेद गेंद के खेल में बल्लेबाज़ों के लिए मददगार मानी जाती है। शुरुआती 2–3 ओवर तक तेज़ गेंदबाज़ स्विंग और बाउंस से फायदा उठा सकते हैं, लेकिन इसके बाद बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है।

खासकर लेग और ऑफ साइड बाउंड्री छोटी होने की वजह से बड़े शॉट लगाना आसान रहता है। हालांकि सीधे शॉट खेलना चुनौतीपूर्ण होता है।

जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, पिच धीमी होती जाती है और स्पिनरों का रोल अहम हो जाता है। ऐसे में भारत की ओर से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को खूब परेशान कर सकते हैं।

कुलदीप पहले ही इस पिच पर चार विकेट लेकर अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या नई गेंद से शुरुआती झटके दे सकते हैं।

India vs Pakistan मैच में मौसम का हाल

फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल रहता है कि क्या बारिश मैच में खलल डालेगी। लेकिन अच्छी खबर यह है कि 14 सितंबर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मुक़ाबले के दिन दुबई का मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। मैच शाम को खेला जाएगा और बारिश की संभावना लगभग शून्य है। यानी दर्शक बिना किसी रुकावट के मुकाबले का लुत्फ उठा पाएंगे।

पाकिस्तान की स्क्वॉड और चुनौतियां

पाकिस्तान ने 17 सदस्यीय टीम उतारी है जिसमें कप्तान सलमान अली आगा, फखर ज़मान, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली और मोहम्मद नवाज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बैटिंग लाइन-अप है।

फखर ज़मान और साहिबजादा फरहान बड़े शॉट खेलने में सक्षम हैं, लेकिन निरंतरता की कमी टीम को नुकसान पहुंचा सकती है। मिडिल ऑर्डर अनुभवहीन है और दबाव में टूट जाता है।

2024 टी20 वर्ल्ड कप इसका बड़ा उदाहरण है, जब भारत के खिलाफ 120 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान दबाव में ढह गया था। यही हाल दुबई में भी देखने को मिल सकता है।

India vs Pakistan: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के रिकॉर्ड्स

  • भारत ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ यहां 212/2 का स्कोर बनाया था, जो अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
  • 2021 में वेस्टइंडीज इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 55 रन पर ढेर हो गई थी।
  • एशिया कप में यूएई की टीम हाल ही में भारत के खिलाफ सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट हो चुकी है।
  • यहां पहली पारी का औसत स्कोर 160–170 रन के बीच रहता है।

India vs Pakistan टी20 हेड-टू-हेड

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) अब तक 13 टी20 मैचों में भिड़े हैं। भारत ने 10 बार जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 3 बार जीता है। एशिया कप टी20 में दोनों टीमों की भिड़ंत 4 बार हुई है, जिसमें भारत ने 3 और पाकिस्तान ने 1 मैच जीता।

दुबई की बात करें तो दोनों टीमों ने यहां तीन टी20 खेले हैं। इनमें से पाकिस्तान ने 2 बार जीत दर्ज की, जबकि भारत 1 बार जीत पाया। हालांकि मौजूदा फॉर्म और खिलाड़ियों के अनुभव को देखें तो भारत का पलड़ा भारी है।

यूएई के खिलाफ भारत ने दर्ज़ की धमाकेदार जीत

एशिया कप 2025 में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है। यूएई को हराकर टीम ने अपने अभियान की शुरुआत की। कुलदीप यादव ने 4 विकेट और शिवम दुबे ने 3 विकेट लेकर विरोधी टीम को सिर्फ 57 रन पर समेट दिया था। जवाब में भारत ने लक्ष्य 4.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। यह प्रदर्शन साबित करता है कि भारतीय गेंदबाज़ जब लय में हों तो किसी भी टीम को धराशायी कर सकते हैं।

India vs Pakistan: नतीजा किस ओर जाएगा?

दुबई की पिच की स्तिथि, भारतीय गेंदबाज़ों की फॉर्म और पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाज़ी को देखते हुए अंदाज़ा यही लगाया जा रहा है कि टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। अगर बुमराह और कुलदीप जैसे गेंदबाज़ शुरुआती ओवरों में लय पकड़ लेते हैं, तो पाकिस्तान की टीम 100 रन से पहले ही सिमट सकती है।

ये भी पढ़े : भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाफ कोर्ट में दर्ज हुआ केस, बिना खेले ही रद्द होगा मुकाबला, जानिए पूरा मामला

Tagged:

indian cricket team Pakistan Cricket Team india vs pakistan Asia Cup 2025

दुबई की पिच शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों को मदद देती है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, यह स्पिनरों के लिए अनुकूल हो जाती है। मिडिल ओवरों में स्पिन गेंदबाज़ ज्यादा प्रभावी साबित होते हैं।

भारत और पाकिस्तान अब तक 13 बार टी20 में आमने-सामने हुए हैं। इनमें से भारत ने 10 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 3 मैच जीत पाया है। एशिया कप टी20 में भी भारत का पलड़ा भारी रहा है।