एशिया कप 2025 को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, भारत-पाकिस्तान के बीच में इस दिन होगा महामुकाबला

Published - 02 Jul 2025, 12:29 PM | Updated - 02 Jul 2025, 12:37 PM

Asia Cup 2025 को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, भारत-पाकिस्तान के बीच में इस दिन होगा महामुकाबला

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर महौल का काफी गर्म बना हुआ है. क्योंकि, इस टूर्नामेंट को बीसीसीआई ने होस्ट करना है. उससे पहले सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आएगी. खबर यह भी है कि पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी की तरह अपने सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकता है.

ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच पर खतरे के बादल मंडराने लगे थे. लेकिन, तमाम सवालों के बीच सकारात्म संकेत मिलने लगे हैं. क्योंकि, इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारत-पाक का मुकाबला इस दिन खेला जा सकता है. इस बड़े महामुकाबले की तारीख सामने आ चुकी है.

Asia Cup 2025 में इस दिन होगा IND vs PAK मैच

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर खबरे थी कि टूर्नामेंट को रदद हो सकता है. लेकिन, तमाम खबरों पर पानी फिरता दिख रहा है. फैंस के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि एशिन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2025 का आयोजन करने का मन बना लिया है. इस बीच एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है कि सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज हो सकता है.

वहीं भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. लेकिन, ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस मैच पर खतरे के बादल मंडराने लगे थे. लेकिन, अब क्रिकेट प्रेमी राहत सांस ले सकते हैं. क्योंकि भारत और पाकिस्तान का एशिया कप 2025 में आमना-सामना 7 सितंबर हो दुबई में हो सकता है. जबकि फाइनल मैच 21 सितंबर को खेला जा सकता है.


UAE मेजबानी के लिए आया आगे

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच गृह युद्ध की स्थिति बन गई थी. भारी गोला-बारी के बाद दोनों देशों से क्रिकेट का बॉयकॉट करने की मांग ने तूल पकड़ लिया था. जिसके बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) पर खतरे के बादल मंडराने लगा था.

क्योंकि, मेजबानी भारत के पास थी. पाकिस्तान की ओर से खबरें आई कि पाकिस्तान एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगा, सोनी स्पोर्ट्स ने एशिया कप का प्रोमो चला था तो उसमें पाकिस्तान के कप्तान के चेहरा नहीं थी. जिसके अफवाहों का बाजार और गर्म हो गया. लेकिन, अब एशिया कप2025 को लेकर स्थिति सामान्य होती दिख रही है.

बता दें कि एशिया कप 2025 को लेकर रिपोर्ट्स में अलग-अलग दांवे किए जा रहे हैं. लेकिन, इस बीच ताजा अपडेट यह कि TOI और स्पोर्ट्स् तक की रिपोर्ट् की माने तो इस टूर्नामेंट का आयोजन UAE में कराया जा सकता है. एशिया कप की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जल्द ही टूर्नामेंट के शेड्यूल सामने आ सकता है.

इस फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप 2025

एशिया कप 2025 इस बार टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. अगेल साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए इस प्रारूप को चुना गया है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप 2025 सुपर फोर्स फॉर्मेट में खेला जाएगा.

पहले शुरूआती मैच ग्रुप स्टेज होंगे. उसके बाद सुपर फॉर के मुकाबले खेले जाएंगे. ऐसे भारत और पाकिस्तान की टीमें अच्छा प्रदर्शन करती है तो फैंस को दोनों टीमों के बीच 1 नहीं बल्कि 2 मैच देखने को मिल सकते हैं.

एशिया कप 2025 में ये 6 टीमें होगी हिस्सा

  1. भारत
  2. पाकिस्तान
  3. अफगानिस्तान
  4. बांग्लादेश
  5. यूएई
  6. श्रीलंका

यह भी पढ़े : एजबेस्टन टेस्ट मैच से पहले बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, इन 48 खिलाड़ियों की हुई चांदी

Tagged:

IND vs PAK Asia Cup 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर