IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान का मैच कराने के लिए बदले गए क्रिकेट के नियम, सुपर-4 में रद्द हुआ मैच तो इस दिन होगा मुकाबला

author-image
Nishant Kumar
New Update
india vs pakistan match in super 4 will have a reserve day

IND vs PAK: एशिया कप 2023 के दौरान चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच बारिश से धुल गया था। इससे दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों को गहरी निराशा हुई। इस मैच में भारत की बल्लेबाजी के बाद बारिश के कारण पूरा मैच रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। इस तरह पाकिस्तान ने तीन अंकों के साथ सुपर फोर में प्रवेश किया। हालांकि, सोमवार को भारत ने नेपाल टीम को हराकर सुपर ओवर का टिकट पक्का कर लिया। टीम इंडिया की इस जीत के साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़त कि एक बार फिर मुहर लग गई।

IND vs PAK अंकतालिका में पहले और दूसरे स्थान पर

IND vs PAK Rohit Sharma opt to bat first against Pakistan in Asia cup 2023 match

इस बीच, इस मैच से पहले पाकिस्तान ने दो मैचों में एक जीत और एक मैच में एक अंक के साथ तीन अंकों लेकर सुपर फोर में प्रवेश किया। इसलिए, पाकिस्तान 4.76 के ठोस नेट रन रेट के साथ ग्रुप ए में अंक तालिका में शीर्ष पर है। कल के मैच के बाद एक जीत और एक मैच से एक अंक के साथ भारत के अंक भी तीन हो गए और उम्मीद के मुताबिक भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। इसलिए सुपर फोर में पाकिस्तान के साथ भारत (IND vs PAK) की जगह भी तय थी।

रिजर्व डे पर होगा मैच अगर बारिश बनी विलेन

bad news came before the start of india vs pakistan match rain spoiled the excitement of ind vs pak battle
इस बीच, एशिया कप कार्यक्रम के अनुसार लीग स्तर के ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर फोर स्तर पर फिर से मिलेंगी। तो अब ये तय हो गया है कि सुपर फोरम में पहला मैच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होगा। यह मैच 10 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि बारिश के खलल से बचने के लिए सुपर फोर के सभी मैच अब श्रीलंका के हंबनटोटा में खेले जाएंगे।

इसके अलावा अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगर हंबनटोटा 10 तरीके को बारिश होती है, तो भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का ये मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा। अगर ये मैच 10 सितंबर को पूरा नहीं होता है तो फिर 11 सितंबर को पूरा किया जाएगा। हालांकि जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार इस दिन बारिश का अनुमान नहीं है।

फाइनल में जगह मिलने की संभावना

इस बीच अब यह तय हो गया है कि ये दोनों टीमें 10 सितंबर को आमने-सामने होंगी. हालांकि, अगर सुपर फोर में अगला नतीजा दोनों टीमों के पक्ष में जाता है तो इस बात की प्रबल संभावना है कि एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच ही खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: इस बड़ी वजह के चलते जसप्रीत बुमराह होंगे वर्ल्ड कप से बाहर! ऑटो ड्राइवर का बेटा करेगा रिप्लेस

india vs pakistan asia cup 2023 IND vs PAK