वर्ल्ड कप 2023 में से पहले बड़ा घोटाला, बाबर आजम की वजह से बदली भारत-पाकिस्तान के मैच की डेट, चौंकाने वाली है वजह

Published - 02 Aug 2023, 07:56 AM

india vs pakistan match date can changed because of babar azam

Babar Azam: वनडे विश्व कप 2023 इस साल अक्टूबर में भारत में खेला जाएगा. बता दें कि आईसीसी ने पहले ही इसका शेड्यूल घोषित कर दिया है. आईसीसी के मुताबिक टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है, जबकि खिताबी जंग 19 नवंबर को देखने को मिलेगी. लेकिन उससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले 15 अक्टूबर के मैच को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर ने सभी को हैरानी में डाल दिया है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की वजह से वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के मैच की तारीख बदली जा रही है. क्या है इसके पीछे का कारण आइये जानते हैं.

IND vs PAK के मैच की डेट में होगा बदलाव

World Cup 2023 के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, ICC ने बदली 3 मैचों की तारीख, अब इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
World Cup 2023

मालूम हो कि विश्व कप कार्यक्रम में कुछ अतिरिक्त बदलाव की संभावना है. यह जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी थी . उन्होंने कहा था, इन बदलावों के बारे में औपचारिक अधिसूचना अगस्त के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है. इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि तीन सदस्यों ने आईसीसी को पत्र लिखकर कार्यक्रम में संशोधन का अनुरोध किया है.

सिर्फ तारीख और समय बदलेगा, स्थान वही रहेगा. यदि छह दिनों का अंतर है, तो हम खेलों के बीच के समय को घटाकर 4-5 दिन करने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन अब बाबर आज (Babar Azam) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है.

बाबर आजम की वजह से बदल सकती है तारीख

इसके बाद भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK ) के बीच मैचों के शेड्यूल में बदलाव की खबरें आने लगीं. अब हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में 2023 वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच अब मूल योजना से एक दिन पहले 14 अक्टूबर को होगा.

इन खबरों के बाद ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं. मैच की तारीख में बदलाव इसलिए हुआ क्योंकि 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का जन्मदिन है. ऐसे में पाकिस्तान इस दिन भारत के साथ इस मैदान पर मैच नहीं खेलना चाहता. हालाँकि, हम आपको बता दें कि ऐसे दावों में कोई सच्चाई नहीं है.

IND vs PAK के बीच मैच को स्थगित करने के सुझाव मिले

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय अहमदाबाद पुलिस ने 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्रि उत्सव के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की चिंताओं के कारण 2023 वनडे विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK ) मैच को बदलने का फैसला किया।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पिछले हफ्ते मीडिया से बातचीत में खुलासा किया था कि चूंकि 15 अक्टूबर को नवरात्रि समारोह का पहला दिन है, सुरक्षा एजेंसियों ने सुझाव दिया है कि बड़े खेल को स्थगित कर दिया जाए, जिसमें सुरक्षा कर्मियों की भारी तैनाती शामिल है. तैनाती की भी आवश्यकता होगी.

ये भी पढ़ें: ‘बहुत दुख हो रहा है..’, वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल को नहीं है सीरीज जीत की खुशी, मैन ऑफ द मैच बनने पर दे डाला ऐसा बयान

Tagged:

IND vs PAK World Cup 2023 babar azam india vs pakistan