India vs Pakistan Head to head: एशिया कप में मैच के लिए दोनों टीम की प्लेइंग 11 आई सामने, बेंच पर बैठे मिलेंगे ये 10 खिलाड़ी, इंजरी अपडेट
Published - 23 Aug 2025, 04:50 PM | Updated - 23 Aug 2025, 04:58 PM

Table of Contents
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 में एक बार फिर भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 19 अगस्त मगंलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान नियुक्त किया है तो शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया है। जुलाई 2024 के बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे शुभमन को सीधा टीम का उप कप्तान बनाया गया है।
दूसरी तरफ पाकिस्तान बोर्ड ने भी एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम की घोषणा कर दी है। पीसीबी ने सलमान अली आगा को टीम का कप्तान बनाया है तो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के दो नए कप्तान पहली बार बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करने वाले हैं। चलिए आपको बताते हैं कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन में एक नजर
पाकिस्तान के खिलाफ पहलगाम हमले के बाद भारतीय टीम कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेलने वाली है। यह मैच संयुक्त अरब अमीरात के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, भारतीय टीम चार या पांच सितंबर को यूएई के लिए उड़ान भर सकती है। इससे पहले 19 अगस्त को जारी स्क्वाड में टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया है, जबकि शुभमन गिल को उप कप्तान नियुक्त किया है।
जबकि जितेश शर्मा की भी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि शुभमन गिल के उप कप्तान बनकर वापस आने के बाद संजू सैमसन को बेंच पर बैठाया जा सकता है और मिडिल ऑर्डर में जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया जा सकता है।
वहीं, फास्ट बॉलिंग के तौर पर जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय है। जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर अक्षर पटेल पर रहने वाली है। वहीं, प्रमुख बल्लेबाज के तौर पर तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा को जगह मिल सकती है। वहीं, बेंच पर रिंकू सिंह, हर्षित राणा, संजू/शुभमन, शिवम दुबे नजर आ सकते हैं।
एशिया कप 2025 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (उप कप्तान)/संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए पहले ही अपने दल का ऐलान कर दिया था। पाकिस्तान (India vs Pakistan) को एशिया कप 2025 से पहले यूएई और अफगानिस्तान के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला में भी भाग लेना है, जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। इस ट्राई सीरीज को एशिया कप 2025 से पहले तैयारी और प्लेइंग कॉम्बिनेशन को बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जो खिलाड़ी इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेंगे उनका एशिया कप 2025 में खेलना फिक्स माना जा रहा है। जबकि एशिया कप 2025 और ट्राई सीरीज में टीम की अगुवाई हरफनमौला खिलाड़ी सलमान अली आगा को सौंपी गई है। जबकि भारत के खिलाफ मुकाबला जीतने के लिए कप्तान सलमान एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।
भारत (India vs Pakistan) के खिलाफ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी बाएं हाथ के सईम अयूब और फखर जमान को सौंपी जा सकती है, जबकि साहिबजादा फरहान नंबर तीन और हसन नवाज नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। पांचवें कप्तान सलमान अली आगा और छठे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस बैटिंग के लिए आ सकते हैं।
वहीं, गेंदबाजी की कमान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और फहीम अशरफ के कंधों पर रहने वाली है, जबकि स्पिन टीम को लीड अबरार अहमद और सुफियान मुकीम करते नजर आएंगे।
एशिया कप 2025 में भारत (India vs Pakistan) के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ/अबरार अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम
ये 10 खिलाड़ी बैठेंगे बेंच पर!
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan)के कुल 10 खिलाड़ी इस हाई वोल्टेज मुकाबले का लुत्फ बेंच पर बैठकर लेते नजर आएंगे, जबकि कुल 22 खिलाड़ी अपनी दिलों की धड़कनों को रोककर अपने देश के लिए हर कीमत पर इस मुकाबले को जितना चाहेंगे।
जहां भारत (India vs Pakistan) की ओर से बेंच पर रिंकू सिंह, संजू/शुभमन, शिवम और हर्षित राणा नजर आ सकते हैं, तो पाकिस्तान की ओर से 6 खिलाड़ खिलाड़ी हुसैन तलत, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, खुशदिल शाह, सलमान मिर्जा और फहीम अशरफ/अबरार अहमद में से किसी एक को बेंच पर बैठाया जा सकता है।
हालांकि, कप्तान सलमान अबरार और सुफियान की स्पिन जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकते हैं, क्योंकि जब भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) इस मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आमने-सामने आया था, तब अबरार अहमद ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। हालांकि, उस फॉर्मेट और अब के फॉर्मेट में काफी फर्क भी है। जहां चैंपियंस ट्रॉफी एकदिवसीय प्रारूप में खेला गया था तो एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है।
India vs Pakistan: खिलाड़ियों की इंजरी अपडेट
- भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) दोनों ही देशों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम और करों या मरो वाला होने वाला है, क्योंकि जब भी ये दोनों देश क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने आए हैं तो वह मैच किसी जंग के मैदान से कम नहीं होता है।
- सबसे पहले पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाड़ियों की इंजरी अपडेट दें तो टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान को वेस्टइंडीज दौरे पर हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की समस्या का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं, वहीं, मोहम्मद वसीम जुनियर भी साइड स्ट्रेन की चोट से उभरकर वापसी कर रहे हैं।
- उन्होंने एशिया कप 2025 से पहले तैयारियां शुरू कर दी हैं। जबकि भारत की इंजरी रिपोर्ट पर बात करें तो उप कप्तान शुभमन गिल बिमार पड़ गए हैं। एशिया कप 2025 (India vs Pakistan) से पहले वह भारत में खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन की कप्तानी करने वाले थे, जिसकी शुरुआत 28 अगस्त से होने वाली थी, लेकिन उससे पहले फिजियो ने आगामी टूर्नामेंट में शुभमन गिल को खेलने के लिए अनफिट बताया है।
- हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि गिल को किस बिमारी के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। हालांकि, बीसीसीआई ने भी अभी तक गिल को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी को साझा नहीं किया है।
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का फुल स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
स्टैंड-बाय खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान का फुल स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मोकिम।
Tagged:
Suryakumar Yadav india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025 Salman Ali Agha India vs Pakistan Head to Headऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर