India vs Pakistan Head to head: ग्राउंड की बाउंड्री साइज, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, एशिया कप महामुकाबले से पहले जाने सबकुछ

Published - 24 Aug 2025, 04:27 PM | Updated - 24 Aug 2025, 04:37 PM

India vs Pakistan

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर घमासन मुकाबला होने वाला है, जिसके लिए दोनों ही देशों के फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 19 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव को एशिया कप 2025 में कप्तान बनाया है तो शुभमन गिल को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है।

वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इस हाई वोल्टेज टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड घोषित कर दिया है। पीसीबी ने हरफनमौला खिलाड़ी सलमान अली आगा को कप्तान बनाया है। 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें आमने-सामने होंगी, तो उससे पहले चलिए आपको बताते हैं कि ग्राउंड की बाउंड्री साइज, पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और कहां देख सकते हैं आप इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग।

क्या होगी एशिया कप में होने वाले मैच के ग्राउंड की बाउंड्री साइज

भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप 2025 में पहली बार आमना-सामना 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इस मैदान की बाउंड्री साइज की बात करें तो, लेग साइड की 61 मीटर लंबा है, तो ऑफ साइड की बाउंड्री की लंबाई 69 मीटर की है।

वहीं, सीधी बाउंड्री की लंबाई 83 मीटर तो पीछे की बाउंड्री की लंबाई 65 मीटर है। हालांकि, क्रिकेट में आमतौर पर दोनों छोर से एक-एक ओवर की गेंदबाजी की जाती है और लेफ्टी-राइटी बल्लेबाजों के लिए यह सीमा अलग-अलग हो सकती है।

India vs Pakistan पिच रिपोर्ट

14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां कि पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि, शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को नई गेंद से मदद जरूर मिलती है, लेकिन दो से तीन ओवर तक संभालकर बल्लेबाजी करने के बाद यहां पर रन बनाना बेहद आसान हो जाता है।

लेग और ऑफ साइड की बाउंड्री छोटी होने के कारण बड़े हिट्स लगाना आसान होता है। लेकिन सीधे शॉट्स खेलना बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल हो सकता है, जिसके कारण स्पिनरों को यहां पर मिडिल ओवरों में अधिक सफलताएं मिलती हैं। जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती रहती है और स्पिनर्स खेल में आते हैं तो बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बेहद मुश्किल हो जाता है।

हालांकि, तेज गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों को इस तरह की दिक्तत का सामना नहीं करना पड़ता है। बता दें कि, इस मैदान पर भारत (India vs Pakistan) ने साल 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ स्कोर बोर्ड पर 212/2 रन लगा दिए थे तो अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। वहीं, इस मैदान पर सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में 14.2 ओवर में सिर्फ 55 रन बनाए थे।

भारत-पाकिस्तान मैच में मौसम का हाल?

चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 14 सितंबर को ये हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा, जो पूरे रोमांच से भरपूर होगा। लेकिन फैंस के मन में एक यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या इस दिन बारिश कही भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के क्रिकेट मैच का मनोरंजन तो नहीं बिगाड़ देगी?

तो इसका जवाब है नहीं, क्योंकि इस दिन आसमान में बादल पूरी तरह से साफ रहेंगे। भारत-पाकिस्तान का मुकाबला शाम को खेला जाएगा और उस दौरान बारिश आने की संभावनाएं ना के बराबर हैं। यानी दुबई में मौजूद भारत-पाकिस्तान के फैंस इस मुकाबले का आनंद ले सकते हैं।

कहां देख पाएंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

जो लोग भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच इस महा मुकाबले का लुत्फ दुबई जानकर स्टेडियम में नहीं उठा सकते हैं वह अपने घर पर बैठे-बैठे भी यह मैच आसानी से देख सकते हैं। दर्शक इस मुकाबले का आनंद टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आसानी देख सकते हैं।

वहीं, अभी तक एशिया कप 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की घोषणा अभी बाकी है। मगर जहां तक उम्मीद की जा रही है कि लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सोनी लीव ऐप हो सकता है, जबकि इस बार स्टार स्पोर्ट्स और जियोस्टार पर मुकाबला प्रसारित नहीं होगा। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

श्रेयस (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, क्रुणाल, बिश्नोई, नितीश..., एशिया कप 2025 के लिए नई टीम का हुआ ऐलान

Tagged:

india vs pakistan Weather report pitch report cricket news Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग टी20 पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जा सकता है।

भारत ने साल 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 212 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था जो इस मैदान पर अब तक का सर्वोच्च टी20आई टोटल है।

नहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश आने की संभावनाएं न के बराबर हैं। दर्शक पूरे मैच का लुत्फ आसानी से उठा सकते हैं।