India vs Pakistan Final Match Preview in Hindi: कौन बनेगा एशिया का बादशाह? जानें पिच, मौसम और संभावित प्लेइंग XI

Published - 26 Sep 2025, 03:41 PM | Updated - 26 Sep 2025, 03:42 PM

India vs Pakistan
India vs Pakistan Asia Cup Final

India vs Pakistan Asia Cup Final, 2025 मैच डिटेल:

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Sony Liv & Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

India vs Pakistan Asia Cup Final, 2025 मैच प्रीव्यू:

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सुपर 4 के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर इस फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई है।

बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर से पाकिस्तान के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि टीम के दो सबसे अनुभवी गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ टीम को मैच जीतने में कामयाब रहे। दोनों ने इस मैच में तीन-तीन विकेट लिए हैं। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को इस मैच से पहले दो बार हरा चुकी है। जिससे टीम का मनोबल काफी ऊपर है। वह इस फाइनल मुकाबले में एक बार फिर से पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार एशिया कप ट्रॉफी उठाना चाहेगी।

भारत बनाम पाकिस्तान हेड-टू-हेड आंकड़े:

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 10 मैचों के आंकड़ों में भारत का एक तरफा दबदबा देखने को मिला है। भारत ने पाकिस्तान को 10 में से 8 बार हराया है। पाकिस्तान भारत के खिलाफ पिछले 3 सालों में एक भी मैच नहीं जीता है।

टीम मैच (पिछले 10 मैचों के आंकड़े)
भारत ने जीते 8
पाकिस्तान ने जीते 2
Tie0
NR0

जानिए फाइनल मैच में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज:

India vs Pakistan
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। इस फाइनल मैच की वेदर रिपोर्ट काफी अच्छी है। इस मैच में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है ह्यूमिडिटी भी 42% तक रहने की उम्मीद है।

यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले कुछ मैचों में अच्छे स्कोर देखने को मिले हैं। दोनों टीम इस मैदान पर टूर्नामेंट में काफी मैच खेल चुकी है। इन दोनों के बीच पिछला मैच इसी मैदान पर खेला गया था जिसमें पाकिस्तान ने 171 रन बनाए थे और भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से 172 रन बना लिए थे। इस टूर्नामेंट में स्पिनर्स ने इस मैदान पर खूब विकेट चटकाए हैं।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 40%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत58%
पहली पारी का औसत स्कोर 141
दूसरी पारी का औसत स्कोर 130
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 125
तेज गेंदबाजों ने लिए 64
स्पिनर्स ने लिए 61

भारत बनाम पाकिस्तान दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारत: सूर्यकुमार यादव (c), शुबमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा(wk), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन(wk), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

पाकिस्तान: फखर जमान, फहीम अशरफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, आगा सलमान (c), सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान (wk), हारिस रऊफ, मोहम्मद हारिस (wk), मुहम्मद वसीम, सईम अयूब, अबरार अहमद, हसन नवाज, सुफियान मुकीम

भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

फाइनल में कौन से खिलाड़ी पलट सकते हैं मैच का पासा?:

भारत प्वाइंट्स पाकिस्तान प्वाइंट्स
अभिषेक शर्मा415साहिबजादा फरहान239
हार्दिक पंड्या178सईम अयूब308
कुलदीप यादव403शाहीन अफरीदी417
शुबमन गिल170हारिस रऊफ296

भारत बनाम पाकिस्तान: जीत की चाबी किसके हाथ?:

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में एक बार फिर से टीम इंडिया के जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज पिछले मैच में बांग्लादेश के आगे संघर्ष करते हुए नजर आए और टीम 135 रन तक ही पहुंच पाई। भारत के खिलाफ खेले गए पिछले दोनों मैचों में भी पाकिस्तान टीम संघर्ष करती हुई नजर आई है।

कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा कर रखा है तो दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा ने भी पावरप्ले में खूब पिटाई की है। पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उसका पेस अटैक है, जिसे अब तक अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतरीन तरीके से काउंटर किया है। इस फाइनल मुकाबले में भारत के तरफ से एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।

भारत के जीतने की संभावना: 70%

पाकिस्तान के जीतने की संभावना: 30%

Tagged:

IND vs PAK india vs pakistan Asia Cup 2025 IND vs PAK Final

पिच बल्लेबाजों को मदद कर सकती है, लेकिन बीच के ओवरों में स्पिनर भी विकेट चटका सकते हैं।

एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

मौसम ज्यादातर साफ रहने की संभावना है, बारिश की कोई खास आशंका नहीं है।

पिछले 10 मैचों के आंकड़ों में भारत 8-2 से पाकिस्तान पर बढ़त बनाए हुए है।