भारत-पाकिस्तान के बीच फिर हुआ ड्रामा, दोनों टीमों ने फाइनल मैच से पहले बॉयकॉट करने का किया फैसला

Published - 28 Sep 2025, 10:21 AM | Updated - 28 Sep 2025, 10:27 AM

India vs Pakistan , Asia Cup 2025 , Pakistan , team India , Suryakumar Yadav , Salman Agha

India vs Pakistan: एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान टीमों के बीच यह तीसरा मुकाबला होगा। भारत ने पिछले दोनों मैचों में पाकिस्तान को एकतरफा मात दी थी। लेकिन एशिया कप 2025 टूर्नामेंट को प्रशंसकों द्वारा मैचों में प्रदर्शन से ज़्यादा दोनों टीमों के बीच हुए विवाद के कारण सालों तक याद रखा जाएगा। इस बीच, फाइनल से पहले भारत ने एक और बड़ा फैसला लिया है।

India vs Pakistan के मैच से पहले बड़ा फैसला

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए थे। इस बड़ी घटना के बाद, भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार किसी भी टूर्नामेंट में आमने-सामने आईं।

टूर्नामेंट से पहले हुई इस पूरी घटना का असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिला। भारतीय टीम द्वारा हाथ मिलाने से इनकार करने के बाद, अब फाइनल मैच से पहले लिए गए एक फैसले ने सालों से चली आ रही परंपरा को तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें : एशिया कप 2025 की फ्लॉप इलेवन आई सामने, सैम आयूब-गिल ओपनर, तो सूर्या-सलमान को भी जगह

दोनों कप्तान नहीं कराया फोटोशूट

एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में भारत और पाकिस्तान कभी भी खिताबी मुकाबले में आमने-सामने नहीं हुए हैं। लेकिन इस मैच से पहले दोनों टीमों ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट नहीं कराया।

फाइनल से पहले ट्रॉफी का फोटोशूट कराने से भारत का इनकार?

किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराते हैं। लेकिन इस साल के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमों के कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट नहीं कराया। खबरों के मुताबिक, फाइनल मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों के कप्तानों के बीच एक आधिकारिक फोटोशूट होना था, लेकिन टीम इंडिया ने इस फोटोशूट के लिए मना कर दिया।

भारत अपने रुख पर कायम

पाकिस्तान के साथ कोई संपर्क न रखने के अपने रुख पर कायम रहते हुए, टीम इंडिया ने स्पष्ट किया कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव फाइनल मैच से एक दिन पहले पाकिस्तानी (India vs Pakistan) कप्तान सलमान आगा के साथ ट्रॉफी के साथ फोटोशूट नहीं कराएंगे।

पिछले कई सालों से दोनों टीमों के कप्तानों के लिए फाइनल मैच से पहले टूर्नामेंट की ट्रॉफी के साथ पोज़ देना एक परंपरा रही है। लेकिन एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले से पूर्व कोई फोटोशूट नहीं किया गया हैं।

पहले से ही हुआ विवाद

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच विवाद पहले मैच से ही देखने को मिल गया था। पहले मैच से ही भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने से हुई थी। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। फिर मैच के बाद भी टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।

हाथ मिलाने के इस विवाद ने खूब हंगामा मचाया। दोनों टीमों के बीच सुपर फोर मैच के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसमें न तो कप्तान और न ही खिलाड़ियों ने मैच से पहले या बाद में कोई संपर्क किया।

एशिया कप 2025 के फाइनल में India vs Pakistan की संभावित प्लेइंग 11

भारत: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या/अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान : सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में भारत की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव, हर्षित-अर्शदीप फिर बाहर

Tagged:

team india Suryakumar Yadav india vs pakistan pakistan cricket news Asia Cup 2025 Salman Agha
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

नहीं, यह पहली बार है कि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होगा।