IND vs PAK: सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी, इन दो स्टार खिलाड़ियों को किया प्लेइंग इलेवन से बाहर

Published - 21 Sep 2025, 07:38 PM | Updated - 21 Sep 2025, 11:37 PM

IND vs PAK

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान पहली बार आमने-सामने होने वाली है। 21 सितंबर, रविवार को यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में भारतीय टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है।

जबकि पाकिस्तान (IND vs PAK) ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। इससे पहले भारत-पाकिस्तान का मैच लीग चरण में 14 सितंबर को इसी मैदान पर खेला गया था। उस मैच में टीम इंडिया ने सात विकेट की धमाकेदार जीत हासिल की थी। जबकि इस बार भी सूर्या एंड कंपनी पाकिस्तान को परास्त करके अपने जीत का रिकॉर्ड कायम रखना चाहेगी।

IND vs PAK: टीम इंडिया ने किए दो बदलाव

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs PAK) दो बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है। ओमान के खिलाफ एशिया कप में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा को एक बार फिर बाहर कर दिया गया है। जबकि उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो गई है।

वहीं, अर्शदीप सिंह की जगह जसप्रीत बुमराह को भी अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को ओमान के खिलाफ मैच में आराम दिया गया था, ताकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले वह फ्रेश महसूस कर सके।

हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारी

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टी20 इंटरनेशनल में पहली बार आमना-सामना साल 2007 के आईसीसी टी20 विश्व कप में हुआ था। तब से लेकर साल 2025 तक भारतीय टीम ने पाकिस्तान के ऊपर इस प्रारूप में अपना दबदबा कायम रखा है। टीम इंडिया के वर्चस्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं।

इस दौरान भारत ने 11 मैच खेले हैं, जबकि पाकिस्तान (IND vs PAK) ने सिर्फ 3 दफा भारत को हराया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब भी यह दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में आमने-सामने होंती है, तब भारत का पलड़ा हमेशा से ही भारी रहता है।

वहीं, पिछले 10 टी20 मैचों में भारत ने 8 में जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 2 बार पाकिस्तान को जीत नसीब हुई है। वहीं, एशिया कप के टी20 एडिशन में पाकिस्तान ने भारत (IND vs PAK) को सिर्फ एक बार हराया है, जबकि भारत ने पाक को 3 बार धूल चटाई है।

एशिया कप में खेल रहे ये है वो 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने आजतक नहीं पी दारू, शराब-सिगरेट से भागते कोसों दूर

कैसा रहेगा पिच का माहौल?

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महा भिड़ंत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर होगी। इस टूर्नामेंट में अभी तक स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है, लेकिन नई गेंद से तेज गेंदबाजों ने भी दुबई की पिच पर धमाल मचाया है।

यह कहना गलत नहीं होगा कि शुरुआती ओवरों और डेथ ओवरों में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहता है तो मिडिल ओवरों में स्पिनर्स अपनी फिरकी का जाल बूनते नजर आते हैं। पिछली पांच पारियों में यहां पर औसतन स्कोर 150 रनों का रहा है।

वहीं, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 60 फीसदी मैच जीते हैं। वहीं, भारत-पाक का आखिरी मैच इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें भारत के स्पिनरों ने 5 बल्लेबाजों का शिकार किया था, जबकि पाकिस्तान (IND vs PAK) के स्पिनरों की ओर से सिर्फ सैम अयूब गेंद से छाप छोड़ने में सफर रहे थे। उन्होंने तीन भारतीय बल्लेबाजों को चलता किया था। जबकि उस मैच में सिर्फ अयूब ही एकमात्र गेंदबाज रहे थे जिन्होंने विकेट हासिल किए थे।

भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.

बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के लिए टीम इंडिया का हुआ चयन, पराग-सुंदर-जायसवाल की भी एंट्री

Tagged:

IND vs PAK toss report india vs pakistan Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

कुल 14 टी20 मैच हुए हैं।

भारत ने 11 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं।

इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 60% मैच जीते हैं।